e0a495e0a4bfe0a4b8e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a4ace0a587e0a49fe0a580 e0a4aae0a4b0 e0a4b5e0a4b8e0a582e0a4b2e0a580 e0a48fe0a49ce0a587
e0a495e0a4bfe0a4b8e0a4bee0a4a8 e0a495e0a580 e0a4ace0a587e0a49fe0a580 e0a4aae0a4b0 e0a4b5e0a4b8e0a582e0a4b2e0a580 e0a48fe0a49ce0a587 1

नई दिल्ली. देश के दिग्गज कारोबारी आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर काफी सक्रिय रहते हैं. वह लोगों से जुड़ने के लिए तरह-तरह की पोस्‍ट भी शेयर करते हैं. वह सोशल मीडिया अपनी बात रखने के साथ समाज के छिपे हुए टैलेंट को भी शेयर करते हैं. इस बार आनंद महिंद्रा ने महिंद्रा फाइनेंस के सीईओ और एमडी अनीश शाह के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए हजारीबाग हादसे पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है.

महिंद्रा ग्रुप के एमडी और सीईओ ने लिखा, “हम हजारीबाग की घटना से बहुत दुखी और परेशान हैं, एक शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. इस दुख की घड़ी में हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारियों को कंपनी की ओर से हर सहयोग किया जाएगा.”

आनंद महिंद्रा ने हादसे पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवार के साथ अपनी संवेदना व्यक्त की है. साथ ही मामले में थर्ड पार्टी कलेक्शन का रिव्यू किये जाने की भी बात कही है. दिग्गज कारोबारी ने जांच में पुलिस का सहयोग का आश्वासन दिया है.

क्या है मामला
झारखंड के हजारीबाग में ट्रैक्टर की किश्त समय पर न चुका पाने पर किसान का ट्रैक्टर जबरन उठाने आये फाइनेंस कंपनी के कर्मियों ने दिव्यांग किसान की गर्भवती बेटी को वाहन से कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Tags: Anand mahindra

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  हिंदुजा ब्रदर्स का झगड़ा खत्म, सालों से चल रहा था संपत्ति विवाद