जयपुर. राजस्थान में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया. कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इससे फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. गेहूं, सरसों और चना को काफी नुकसान हुआ है. फसलों का बीमा कराने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. बीमा कंपनियों की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किसानों को 72 घंटे के अंदर फसल नुकसान की सूचना इन नंबरों पर देने की सलाह दी गई है. मौका-मुआयना के बाद किसानों के क्लेम का निस्तारण किया जाएगा. बेमौसम बरसात से राज्य के कई हिस्सों में खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होने की सूचना है.
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बारिश को फसल के लिए अमृत के समान बताया जा रहा है, लेकिन कहीं-कहीं अधिक बारिश के कारण किसानों की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान भी हो रहा है. शीतलहर के बाद अब बेमौसम की बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बाद कृषि विभाग एक्शन मोड में आ गया है. कृषि विभाग ने कहा है कि राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसल नुकसान की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत नुकसान की भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घंटे के भीतर सम्बंधित जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी को सूचित करना जरूरी है. कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि वर्तमान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ओलावृष्टि और जलभराव के कारण बीमित फसल को नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है.
Weather Update: राजस्थान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, रविवार को इन जिलों में बारिश के आसार
आपके शहर से (जयपुर)

मौसम में बदलाव से फसलों को व्यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. (न्यूज 18 हिन्दी)
क्या कहते हैं अधिकारी?
कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि बीमित फसल को ओलावृष्टि या जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना के 72 घंटे के अंदर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को इसके बारे में सूचित करना आवश्यक है. इसकी सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऎप के माध्यम से दी जा सकती है. इसके अलावा प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं. फसल को हुए नुकसान की सूचना नहीं देने वाले किसान समय पर सूचना दर्ज कराएं ताकि योजना के प्रावधानों के मुताबिक बीमा लाभ दिया जा सके.
बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर
– एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (जिला: बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली एवं उदयपुर) टोल फ्री नंबर 18004196116
– एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर) टोल फ्री नंबर 18002091111
– रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़) टोल फ्री नंबर 18001024088
– फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: बूंदी, डूंगरपुर जोधपुर) टोल फ्री नंबर 1800266 4141
– बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा) टोल फ्री नंबर 18002095959
– एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: जैसलमेर, सीकर एवं टोंक) टोल फ्री नंबर 1800266 0700
– यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: बीकानेर, चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही) टोल फ्री नंबर 18002005142
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IMD forecast, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 30, 2023, 07:50 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)