e0a495e0a4bfe0a4b8e0a4bee0a4a8 e0a4ade0a4bee0a488 e0a4ace0a4bee0a4b0e0a4bfe0a4b6 e0a493e0a4b2e0a4bee0a4b5e0a583e0a4b7e0a58de0a49f

जयपुर. राजस्‍थान में लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के अधिकांश हिस्‍सों में मौसम का मिजाज बदल गया. कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है. इससे फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचा है. गेहूं, सरसों और चना को काफी नुकसान हुआ है. फसलों का बीमा कराने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. बीमा कंपनियों की ओर से हेल्‍पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. किसानों को 72 घंटे के अंदर फसल नुकसान की सूचना इन नंबरों पर देने की सलाह दी गई है. मौका-मुआयना के बाद किसानों के क्‍लेम का निस्‍तारण किया जाएगा. बेमौसम बरसात से राज्‍य के कई हिस्‍सों में खेतों में खड़ी फसल को नुकसान होने की सूचना है.

राजस्‍थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो रही बारिश को फसल के लिए अमृत के समान बताया जा रहा है, लेकिन कहीं-कहीं अधिक बारिश के कारण किसानों की फसलों को बड़े पैमाने पर नुकसान भी हो रहा है. शीतलहर के बाद अब बेमौसम की बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बाद कृषि विभाग एक्‍शन मोड में आ गया है. कृषि विभाग ने कहा है कि राज्य में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण हुए फसल नुकसान की प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत नुकसान की भरपाई के लिए बीमित काश्तकारों को 72 घंटे के भीतर सम्बंधित जिले में कार्यरत बीमा कम्पनी को सूचित करना जरूरी है. कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि वर्तमान में मौसम की विपरीत परिस्थितियों के कारण किसानों की फसलों में नुकसान हुआ है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत ओलावृष्टि और जलभराव के कारण बीमित फसल को नुकसान होने पर किसान को व्यक्तिगत आधार पर बीमा आवरण उपलब्ध कराया गया है.

READ More...  Weather Forecast: पहाड़ों में बर्फबारी, दक्षिण में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम

Weather Update: राजस्थान में सक्रिय हुआ पश्चिमी विक्षोभ, रविवार को इन जिलों में बारिश के आसार 

आपके शहर से (जयपुर)

राजस्थान
जयपुर

राजस्थान
जयपुर

farmer helpline number issued

मौसम में बदलाव से फसलों को व्‍यापक पैमाने पर नुकसान हुआ है. (न्‍यूज 18 हिन्‍दी)

क्‍या कहते हैं अधिकारी?
कृषि आयुक्‍त कानाराम ने बताया कि बीमित फसल को ओलावृष्टि या जलभराव के कारण नुकसान होने पर घटना के 72 घंटे के अंदर जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को इसके बारे में सूचित करना आवश्यक है. इसकी सूचना बीमा कंपनी के टोल फ्री नम्बर अथवा क्रॉप इंश्योरेंस ऎप के माध्यम से दी जा सकती है. इसके अलावा प्रभावित बीमित किसान जिलों में कार्यरत बीमा कंपनी, कृषि कार्यालय अथवा संबंधित बैंक को भी हानि प्रपत्र भरकर सूचना दे सकते हैं. फसल को हुए नुकसान की सूचना नहीं देने वाले किसान समय पर सूचना दर्ज कराएं ताकि योजना के प्रावधानों के मुताबिक बीमा लाभ दिया जा सके.

बीमा कंपनियों के जिलेवार टोल फ्री नम्बर

एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ़ इंडिया लिमिटेड (जिला: बांरा, धौलपुर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, झुंझुनू, करौली एवं उदयपुर) टोल फ्री नंबर 18004196116

एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: चूरू, भीलवाड़ा, राजसमंद, दौसा, झालावाड़, श्रीगंगानगर एवं अलवर) टोल फ्री नंबर 18002091111

रिलायंस जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: बांसवाड़ा, नागौर, भरतपुर, जयपुर, पाली एवं प्रतापगढ़) टोल फ्री नंबर 18001024088

फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: बूंदी, डूंगरपुर जोधपुर) टोल फ्री नंबर 1800266 4141

बजाज अलायंज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: अजमेर, जालौर, सवाई माधोपुर एवं कोटा) टोल फ्री नंबर 18002095959

READ More...  आबकारी नीति केस में AAP नेता को राहत, कोर्ट ने कहा- इतना भी गंभीर अपराध नहीं कि नायर, बोइनपल्ली को जमानत न मिले

एचडीएफसी एग्रो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: जैसलमेर, सीकर एवं टोंक) टोल फ्री नंबर 1800266 0700

यूनिवर्सल सोमपो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (जिला: बीकानेर, चित्तौड़गढ़ एवं सिरोही) टोल फ्री नंबर 18002005142

Tags: IMD forecast, Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana, Rajasthan news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)