
मुंबई. सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की चर्चा जोरों पर है. सलमान खान ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म के सेट से सलमान खान ने फोटो पोस्ट की है. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है. ट्विटर पर सलमान खान की यह फोटो ट्रेंड कर रही है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है.
इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. फिल्म की शूटिंग के बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है. indiatoday की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म में सलमान खान के अलावा भाग्यश्री और भूमिका चावला भी नजर आने वाली हैं. साथ ही इस फिल्म में पूजा हेगड़े, जस्सी गिल, राघव जुयाल और शहनाज गिल नजर आने वाली हैं.
एंटरटेनमेंट का डोज लाएगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह एक्शन कॉमेडी फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. फिल्म में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा का तड़का नजर आने वाला है. फिल्म को डायरेक्टर फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले ही फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया जा चुका है.
अब शूटिंग पूरी होने के बाद सलमान खान के फैन्स फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिल्म छाई हुई है. ट्विटर पर सलमान खान का लुक भी ट्रेंड कर रहा है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ के शूटिंग के अंतिम दिन पर भी सोशल मीडिया पर सलमान खान के नाम से भरा रहा.
1 साल बाद बड़े पर्दे पर नजर आएंगे सलमान खान
सलमान खान लंबे समय से बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं. सलमान खान इससे पहले अपने जीजा आयुष शर्मा की फिल्म अंतिम में नजर आए थे. अब सलमान खान ईद पर अपने फैन्स को तोहफा देने वाले हैं. साथ ही इस महीने सलमान खान का बर्थडे भी आने वाला है. इसको लेकर भी सलमान खान के फैन्स काफी एक्साइटेड हैं. सलमान खान को लेकर सोशल मीडिया पर रोजाना ट्रेंड भी देखने को मिल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bollywood news, Salman khan
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 19:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)