
नई दिल्ली. भाग्य का सहारा कई बार क्रिकेट के मैदान पर बल्लेबाजों को मिलता है. कभी उनके आसान कैच छूट जाते हैं तो कभी रन आउट होने से बाल-बाल बचते हैं लेकिन न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स की शायद गुरुवार को किस्मत खराब थी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन न्यूजीलैंड ने अपने 5 विकेट 123 रन के स्कोर तक गंवा दिए. हेनरी निकोल्स टीम के 5वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे.
हेनरी निकोल्स जिस तरह आउट हुए, उसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया. दरअसल, उन्होंने शॉट खेला सामने की तरफ लेकिन गेंद दूसरे छोर पर मौजूद डेरिल मिचेल के बल्ले से लगी और उछलकर मिड-ऑफ दिशा में चली गई. वहां मौजूद एलेक्स लीस ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और निकोल्स को पवेलियन लौटना पड़ा. इसका एक वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
इसे भी देखें, स्टुअर्ट ब्रॉड का 36 की उम्र में भी जवाब नहीं… न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के उड़ाए होश- Video
लेफ्ट आर्म स्पिनर जैक लीच को बेन स्टोक्स ने पारी के 56वें ओवर के लिए गेंद थमाई. पहली गेंद पर कोई रन नहीं बना लेकिन दूसरी गेंद पर उन्हें किस्मत के सहारे विकेट मिल गया. जब गेंद मिचेल के बल्ले से लगकर उछली तो मैदानी अंपायर रिचर्ड केटलबोरो भी उससे बचते नजर आए. यह सीधे लीस के हाथों में गई और निकोल्स की धैर्यपूर्ण पारी का अंत हो गया. निकोल्स 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इसके लिए 99 गेंदों का सामना किया और 1 चौका लगाया.
What on earth!?
Scorecard/clips: https://t.co/AIVHwaRwQv
#ENGvNZ pic.twitter.com/yb41LrnDr9
— England Cricket (@englandcricket) June 23, 2022
इससे पहले हेडिंग्ले के लीड्स मैदान पर मुकाबले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम को पहला झटका टॉम लाथम (0) के रूप में स्टुअर्ट ब्रॉड ने दिया. इसके बाद विल यंग (20) को जैक लीच ने पवेलियन भेजा. ब्रॉड ने कप्तान केन विलियमसन (31) को आउट कर टीम का स्कोर 3 विकेट पर 62 रन कर दिया. डेवोन कॉनवे (26) को जैमी ओवरटन ने बोल्ड किया जबकि हेनरी निकोल्स (19) लीच का शिकार बने.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Eng vs nz, England vs new zealand, Jack Leach, OMG Video
FIRST PUBLISHED : June 23, 2022, 21:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)