मुजफ्फरपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कुढ़नी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सभा में जमकर हंगामा हुआ। सभा में जमकर कुर्सियां चलीं। यहां सीटीईटी अभ्यर्थी नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। तभी पुलिस ने उन्हें वहां से हटने के लिए कहा। इसी बात पर वो हंगामा करने लगे। जनसभा में मौजूद कार्यकर्ताओं ने कुर्सी मारकर अभ्यर्थियों को भगाया।
मंच से कैंडिडेट्स को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां चुनाव हो रहा है ये सब नहीं मत कीजिए। सरकार सबका कल्याण करेगी। जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए। तेजस्वी यादव ने भी आश्वासन दिया कि सब हो गया है। आप लोग चिंता मत कीजिए।

नीतीश ने की मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील
कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि मनोज कुशवाहा को सात दलों का समर्थन है। घर-घर जाकर सबकी बात सुन रहे हैं। सरकार सबका कल्याण करेगी। जितना तेजी से काम हो रहा है तो उसकी चिंता मत कीजिए।
काम तो सरकार करती रहेगी और करती रहती है। कौन इलाका है तो जिसमें सरकार ने काम नहीं किया हैं। 39 पंचायत की जगह सीएम ने 29 पंचायत कहा। फिर माफी मांगी। ये सबसे बड़ी पंचायत है।

हमने जो कहा कर के दिखाया
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने लोगों से मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि सब लोग एकजुट हो चुके हैं। सभी भाजपा से हिसाब करना चाहते हैं। जो लोग समाज में जहर बोने और ठगने का काम करना चाहते हैं। उनके खिलाफ हम एकजुट हुए हैं। बिहार का हर एक काम होगा। जब तक सीएम नीतीश जी हैं।
हमने वादा किया था की सरकार में आयेंगे तो दस लाख नौजवानों को रोजगार देने का काम करेंगे। लेकिन, हमारे मुख्यमंत्री ने गांधी मैदान से ऐलान किया की बीस लाख लोगों को नौकरी देंगे। और सभी को नौकरी मिलेगी। हर विभाग में बहाली होने जा रहा है। शिक्षा, पुलिस और स्वास्थ्य सभी विभाग में बहाली होने जा रहा हैं।

तेजस्वी बोले- लालू जी ने पूछा है कुढ़नी का हाल का बा
तेजस्वी ने कहा कि आप लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम सभी चीजों पर नजर बनाकर रखें हैं। लालू जी ने संदेश भेजा है। पांच तारीख को किडनी का ऑपरेशन होगा। वे हमसे पूछ रहे थे कि कुढ़नी का हाल बा। हमने कह दिया की महागठबंधन जीतेगा। कल हम भी जा रहे हैं। आप लोगों के लिए लालू जी ने संदेश भेजा हैं। एकजुट होकर रहिए। नीतीश जी को मजबूत कीजिए।
बीजेपी यादवों को तोड़ने में लगी है
इन लोगों को 2024 का डर है। हम लोग एक साथ हो गए हैं और आप देखिएगा। की उनका खाता भी नहीं खुलेगा। यही भाजपा वाले प्याज गले में लटका कर गाना गाते हैं। ये गाना गाते थे महंगाई डायन खाए जात है। आज पूछिए महंगाई इनकी भौजाई हो गई।
ये लोग यादव को तोड़ने में लगे हुए हैं। अरे यादव टूटने वाला है। लालू जी को जेल भेजवाकर सोचता था की डर जायेंगे। लालू जी डरने वाले हैं। वे कभी सांप्रदायिक शक्तियों के सामने झुकने वाले नहीं हैं।
इस दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंच से कहा कि अब फैसले की घड़ी आ गई है। नौजवानों में आज जो उत्साह देखा जा रहे समझिए की चुनाव का नतीजा आज ही निकल गया है। हमारे सीएम सुशासन की पहचान और डिप्टी सीएम युवाओं की प्रतीक बन गए हैं। कुढ़नी की जनता फैसला ले चुकी है। कुढ़नी की तस्वीर किसने बदली है। सड़क बिजली पानी किसने उपलब्ध कराई है। कुछ मत कहिएगा। सिर्फ दिल पर हाथ रखकर पूछिएगा कि इसके हकदार कौन हैं। इस बार सबसे अधिक मतों से मनोज कुशवाहा जी को जिताएं।
कुढ़नी उपचुनाव में पहली बार शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार जनसभा करने पहुंचे हैं। उनके साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। इस दौरान CM नीतीश और डिप्टी CM तेजस्वी को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत किया गया।
मंच से नीतीश कुमार को देश के प्रथम मुख्यमंत्री के रूप में बुलाया गया। वहीं, मंच पर पूर्व सांसद लवली आनंद के साथ उद्योग मंत्री समीर महासेठ, मंत्री इसराइल मंसूरी, विधायक निरंजन राय, विधायक मुन्ना यादव समेत कई दिग्गज नेता मौजूद हैं।

कुढ़नी के केरमा स्थित हाई स्कूल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है।
बता दें कि कुढ़नी के केरमा स्थित हाई स्कूल मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है। जनसभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी है। सुरक्षा व्यवस्था के भी कड़ी इंतजाम किए गए हैं। मंच से नेताओं ने अपने भाषण में महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा को जिताने की अपील की है। भाजपा पर लगातार हमला किया गया। गरीबों और अति पिछड़ों का शोषण करने वाला बता रहे हैं।
जनसभा में आए लोग अपने प्रिय नेता नीतीश कुमार और तेजस्वी को देखने के लिए आतुर हो रहे हैं। बता दें की पांच दिसंबर को कुढ़नी में उपचुनाव होना है। यहां महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा की सीधी लड़ाई भाजपा उम्मीदवार केदार गुप्ता से है। इसके अलावा मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी ने नीलाभ कुमार को अपना कैंडिडेट घोषित कर चुनाव में उतारा है। इसके अलावा एआईएमआईएम के उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
कुढ़नी में दो लड़ेंगे और दो नुकसान पहुंचाएंगे:RJD के मनोज कुशवाहा माफी मांग रहे, BJP के गुप्ता जी कॉन्फिडेंस में घूम रहे

मुजफ्फरपुर से 20-22 किमी दूर है कुढ़नी प्रखंड। यहां 5 दिसंबर को विधानसभा उपचुनाव की वोटिंग है। कहने को यहां प्रमुख रूप से महागठबंधन, भाजपा, वीआईपी और एआईएमआईएम के उम्मीदवार मैदान में हैं, पर असल में मुकाबला जदयू और भाजपा के बीच ही माना जा रहा है। भाजपा हर हाल में जदयू को उसकी बेवफाई के लिए सबक सिखाना चाहती है, तो वहीं जदयू भी भाजपा को बिहार में उसकी असली जगह दिखाना चाहती है।
मजे की बात तो यह है कि इन दोनों दलों की लड़ाई के बीच चुनाव मैदान में दो पार्टियां और भी हैं जो इन दोनों को ही अपनी ताकत का अहसास कराना चाहती हैं। इनमें एक है वीआईपी और दूसरी है एआईएमआईएम। दोनों की अपनी खुन्नस और मकसद हैं। भले की इनके कैंडिडेट न जीते, पर महागठबंधन और भाजपा चिंता बढ़ा जरूर रहे हैं।
अब कौन-कितना असरदार साबित होगा? ये तो 8 दिसंबर को ही पता चलेगा, मगर जो तस्वीरें अभी सामने आ रही हैं, उससे साफ कहा जा सकता है कि यहां करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। इन सब के बीच क्या है कुढ़नी की जनता का मिजाज, पढ़िए दैनिक भास्कर की ग्राउंड रिपोर्ट…
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)