
मुंबई. मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए साल 2022 की शुरुआत ठीक नहीं रही. कोरोना वायरस महामारी और इसकी वजह से लगे लॉकडाउन ने सिनेमाघरों को बंद रखा. अगर सिनेमाघर खुले भी तो कोविड नियमों के मुताबिक 50 प्रतिशत ऑडियंस ही एक बार में एक स्क्रीन पर फिल्म देख सकती थी. लेकिन कोरोना के डर से 50 प्रतिशत ऑडियंस भी सिनेमाघर नहीं जा रही थी. इस वजह से कई बड़े बजट वाली फिल्में भी ज्यादा कमाई नहीं कर पाई. लेकिन आने वाला साल यानी 2023 मनोरंजन इंडस्ट्री के लिए आने वाला साल बेहतरीन होने वाला है. कई बड़ी फिल्में सीधे बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होंगी.
यहां हम आपको साल जनवरी 2023 में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में बता रहे हैं. हाल में क्रिसमस पर रिलीज हुई रोहित शेट्टी की डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘सर्कस’ रिलीज हुई. इस फिल्म से डायरेक्टर और इनके स्टार्स को बहुत उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है. सर्कस की वजह से ही आने वाले शुक्रवार को यानी 30 दिसंबर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही. सर्कस को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2023 के पहले हफ्ते में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है.
कुत्ते (Kuttey)
साल 2023 की पहली बड़ी फिल्म 13 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म का नाम ‘कुत्ते’ है. ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर, तब्बू, राधिका मदान, कुमुद मिश्रा, नसीरुद्दीन शाह जैसे प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं. इसे दिग्गज फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज ने डायरेक्ट किया है. यह एक थ्रिलर फिल्म है.
‘लकड़बग्घा’ (Lakadbaggha)
बॉक्स ऑफिस पर ‘कुत्ते’ के साथ यानी 13 जनवरी को ‘लकड़बग्घा’ भी है. फिल्म के लीड रोल में अंशुमन झा, रिद्धी डोगरा, मिलिंद सोमन, समेत कई प्रतिभाशाली एक्टर्स हैं. फिल्म को विक्टर मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है.
‘मिशन मजनू’ (Mission Majnu)
इसके अगले हफ्ते यानी 20 जनवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा, रश्मिका मंदाना, शारीब हाशमी, कुमुद मिश्रा स्टारर ‘मिशन मजनू’ रिलीज होगी. फिल्म को लेकर पहले से ही काफी बज बना हुआ है. इसे शांतनु बागची ने डायरेक्ट किया है.
‘पठान’ (Pathan)
‘मिशन मजनू’ को सिनेमाघरों में लगे हुए एक हफ्ता भी नहीं होगा, तभी शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की पठान रिलीज होगी. यकीनन ‘पठान’ की वजह से ‘मिशन मशनू’ के कलेक्शन पर रोक लगा देगी.
‘गदर 2’ (Gadar 2)
‘पठान’ के साथ अस्थायी तौर पर सनी देओल की ‘गदर 2’ रिलीज होगी. अगर ‘गदर 2’ इस दिन रिलीज होगी, तो दोनों फिल्मों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. सनी-अमीशा की गदर ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई थी.
‘तेहरान’ (Tehran)
‘पठान’ और ‘गदर 2’ के अगले दिन ‘तेहरान’ भी 26 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में मानुषी छिल्लर भी हैं. ऐसा पहली बार होगा कि एक ही एक्टर की दो फिल्में एक दिन के अंतराल पर रिलीज होगी.
‘गांधी गोडसेः एक युद्ध’ (Gandhi Godse: Ek Yudh)
26 जनवरी को ही राजकुमार संतोषी की ‘गांधी गोडसेः एक युद्ध’ भी रिलीज होगी. फिल्म में दीपक अंतानी, चिन्मय मांडेलकर, पवन चोपड़ा जैसे दिग्गज एक्टर्स हैं.
अफवाह (Afwaah)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और भूमि पेडनेकर स्टारर अफवाह भी 31 जनवरी को रिलीज होगी. यह एक अस्थायी रिलीज डेट है. फिल्म को सुधीर मिश्रा ने डायरेक्ट किया है. अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार इसके प्रोड्यूसर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Arjun kapoor, Bollywood movies, Shah rukh khan, Sunny deol
FIRST PUBLISHED : December 28, 2022, 06:30 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)