e0a495e0a581e0a4b0e0a581e0a495e0a58de0a4b7e0a587e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a497e0a58de0a4b0
e0a495e0a581e0a4b0e0a581e0a495e0a58de0a4b7e0a587e0a4a4e0a58de0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a49ae0a482e0a4a6e0a58de0a4b0e0a497e0a58de0a4b0 1

कुरुक्षेत्र: धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 8 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण से युद्ध, उपद्रव महंगाई बढ़ोतरी, समुद्री क्षेत्र रहेगा अशांत, इतिहास के लेखक चित्रकारों पर भारी रह सकता है. हालांकि, मिथुन और कुंभ राशि के जातकों के लिए ग्रहण शुभकारी रहेगा. धर्मनगरी कुरुक्षेत्र के राजपुरोहित व जाने-माने ज्योतिषाचार्य पंडित प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार, देश मे 8 नवंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण से समुद्री क्षेत्र अशांत, प्राकृतिक प्रकोप ,युद्ध की आशंका, महंगाई बढ़ने के साथ-साथ उपद्रव का भी भय है. चन्द्र ग्रहण इतिहास कारों लेखक चित्रकारों पर भारी रहेगा, लेकिन मिथुन और कुंभ राशि के जातकों के लिए शुभकारी रहेगा.

पंडित प्रेम कुमार शर्मा के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक प्रातः 5:30 बजे शुरू हो जाएगा. खग्रास चंद्रग्रहण दोपहर 2:39 पर लगेगा वह शाम 6:19 तक रहेगा. कुरुक्षेत्र में चंद्रोदय शाम 5:32 पर होगा. ग्रहण काल से पूर्व ग्रहण काल व ग्रहण की समाप्ति तीनों समय धर्म कर्म अनुष्ठान व पुण्य अर्जित करना चाहिए.

विभिन्न राशियों पर क्या प्रभाव रहेगा, इस बारे में प्रेम शर्मा कहते हैं कि मेष राशि के जातकों पर अशुभ, वृष राशि धन हानि, मिथुन राशि अनुकूल, कर्क राशि पर सामान्य व सिंह राशि के जातकों को अपमान चिंता व संतान भय रहेगा,जबकि कन्या राशि के जातकों को चोट भय,तुला राशि के पुरुष महिला जातकों को कष्ट, धनु भागदौड़ परेशानी,मकर सामान्य,कुंभ धनलाभ व मीन राशि के जातकों को अपव्यय के साथ साथ व्यर्थ यात्राएं करनी पड़ सकती है.

READ More...  धारा 370 हटने के बाद दूसरी बार कश्मीर पहुंचेंगे अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे चुनावी मंत्र और जनता को कई सौगातें

Tags: Lunar eclipse, Moon orbit

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)