
हाइलाइट्स
कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में बेहतरीन गेंदबाजी की.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में कुलदीप ने 8 विकेट झटके थे.
नई दिल्ली. भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 2022 में हाल ही में टीम इंडिया में अपनी वापसी की है. उन्होंने लगभग दो साल बाद टीम में शानदार तरीके से वपसी की. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जिसमें अपनी आक्रामक गेंदबाजी से उन्होंने सभी का दिल जीत लिया. इतना ही नहीं, कुलदीप ने शानदार बल्लेबाजी भी की. इसके बावजूद उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया.
कुलदीप के इस प्रदर्शन के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों उनकी जमकर तारीफ की. उन्होंने पूरे मुकाबले में कुल 8 विकेट हासिल किए. लेकिन दूसरे मैच में जगह नहीं मिलने पर कोच और कप्तान केएल राहुल की आलोचना भी की गई. वहीं, टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी स्पिनर की सराहना की थी. उन्होंने कुलदीप को अपना फेवरेट बॉलर भी बताया था. लेकिन यह तारीफ कार्तिक को महंगी पड़ गई है. कुलदीप यादव के बचपन के कोच कपिल पांडे ने उन्हें आईना दिखा दिया है. उनका मानना है कि अब वह तारीफ कर रहे हैं लेकिन केकेआर में जब वह थे तो उन्हें मौका क्यों नहीं दिया?
कार्तिक ने कप्तान होकर गेंदबाजी नहीं दी- कपिल पांडे
कुलदीप के कोच ने स्पोर्ट्सकीडा से बातचीत के दौरान कहा, ‘जब कुलदीप यादव केकेआर की टीम का हिस्सा थे और कार्तिक टीम के कप्तान थे. उस दौरान वह कुलदीप से एक या दो ओवर ही गेंदबाजी करवाते थे. लेकिन अब उनका कहना है कि कुलदीप उनके पसंदीदा बॉलर हैं. यदि ऐसा है तो उनको खिलाया क्यों नहीं? उसको खिलाना चाहिए था. हालांकि अब ये बीती बात हो चुकी है और मेरा मानना है कि कुलदीप यादव के लिए फ्यूचर काफी अच्छा होगा.’
ईशान किशन को रणजी मैच में फैंस ने दी बुरी खबर, सुनने के बाद रह गए हैरान
2022 आईपीएल में कुलदीप यादव ने किया था शानदार प्रदर्शन
कुलदीप यादव ने आईपीएल 2022 में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था. 15वें सीजन से पहले उन्होंने केकेआर के लिए कुल 14 मुकाबले खेले थे. जिसमें से 2020 में उन्हें पांच मैच में खिलाया गया था जबकि 2021 में एक भी मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया. वहीं, 2022 में इस गेंदबाज ने दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शानदार प्रदर्शन किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, India vs Bangladesh, Kuldeep Yadav, Team india
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 14:21 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)