
हाइलाइट्स
हरियाणा के सूरजकुंड में दो दिवसीय राज्यों के गृह मंत्रियों के साथ अमित शाह और पीएम मोदी बैठक करेंगे.
सीएम ममता बनर्जी ने व्यस्तता के चलते इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
ममता बनर्जी की जगह अतिरिक्त महानिदेशक (होमगार्ड) नीरज कुमार सिंह शामिल होंगे.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हरियाणा के सूरजकुंड में केंद्र द्वारा बुलाई गई राज्यों के गृहमंत्रियों की दो दिवसीय बैठक (चिंतन शिविर) में शामिल नहीं होंगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार गृह सचिव बी.पी. गोपालिका या पुलिस महानिदेशक मनोज मालवीय को भी बैठक में नहीं भेजेगी, बल्कि अतिरिक्त महानिदेशक (होमगार्ड) नीरज कुमार सिंह को दो दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ में भाग लेने का जिम्मा देगी.
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में पश्चिम बंगाल के स्थानीय आयुक्त राम दास मीणा भी बैठक में शामिल होंगे. अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘यह त्योहार का समय है. बहुत सारी चीज़ें निर्धारित की गई हैं. ‘भाईफोटा’ और ‘छठ पूजा’ भी शुरू होने वाले हैं, इसलिए मुख्यमंत्री का राज्य छोड़कर जाना फिलहाल संभव नहीं है. हमारे गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक भी इसी कारण से ‘चिंतन शिविर’ में शामिल नहीं हो पाएंगे.’
सरकार से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पिछले महीने बनर्जी को बैठक में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा था. शाह इस बैठक के दौरान सभी राज्यों के गृहमंत्रियों केसाथ भेंट करने वाले हैं तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 अक्टूबर को समापन के दिन अपना संबोधन देंगे. बनर्जी के पास पश्चिम बंगाल के गृहविभाग का प्रभार भी है.
बता दें कि इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. इस बैठक का उद्देश्य विजन 2047 और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंच प्राण के कार्यान्वयन के लिए कार्य योजना तैयार करना है. इस बैठक में साइबर क्राइम मैनेजमेंट के लिए ईको-सिस्टम विकसित करने, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन और तटीय सुरक्षा एवं अन्य आंतरिक सुरक्षा संबंधित मुद्दों पर चिंतन किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amit shah, Mamata banerjee
FIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 01:36 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)