e0a495e0a587e0a48fe0a4b2 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a486e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4aa
e0a495e0a587e0a48fe0a4b2 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a486e0a4a5e0a4bfe0a4afe0a4be e0a495e0a580 e0a4b6e0a4bee0a4a6e0a580 e0a4aa 1

नई दिल्ली. बॉलीवुड और क्रिकेट के कई रिलेशनशिप शादी के बंधन में बदले हैं. इनमें विराट कोहली-अनुष्का शर्मा, युवराज सिंह- हेजल कीच, जहीर खान-सागरिका… जैसे कई नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में अब एक और नाम जुड़ने जा रहा है. भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल और आथिया शेट्टी. दोनों काफी वक्त से रिलेशनशिप में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर भले ही कभी ज्यादा मुखरता से बात ना की हो लेकिन इसे कभी छिपाया नहीं. दोनों सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें तक शेयर कर चुके हैं. अब अथिया के पिता और बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने इस रिश्ते के बारे में बात की.

सुनील शेट्टी ने पुष्टि कर दी है कि केएल राहुल और आथिया की शादी जल्दी होनी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह केएल राहुल के क्रिकेट शेड्यूल को लेकर इंतजार कर रहे हैं. ‘इंस्टेंट बॉलीवुड’ को दिए इंटरव्यू में सुनील शेट्टी ने कहा, ‘जैसे ही बच्चे तय करेंगे, यह होगा. राहुल का बिजी शेड्यूल है. एशिया कप, विश्व कप और फिर दक्षिण अफ्रीका दौरा, ऑस्ट्रेलिया दौरा है. शादी तभी होगी जब उन्हें ब्रेक मिलेगा। आखिर यह एक दिन में नहीं हो सकता, है ना?’

उन्होंने बताया कि कैसे एक पिता के रूप में वह हमेशा अपनी बेटी की शादी होते देखना चाहते हैं, लेकिन यह भी कहा कि राहुल का व्यस्त शेड्यूल होने के चलते ऐसा हो रहा है क्योंकि शादी एक या दो दिनों में नहीं हो सकती. केएल राहुल एशिया कप के लिए फिलहाल यूएई में हैं. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी.

READ More...  Archery World Cup: तीरंदाज दीपिका कुमारी पेरिस वर्ल्ड कप में भारत की ओर से वापसी के लिए तैयार

Tags: Athiya shetty, Hindi Cricket News, Indian cricket, KL Rahul, Off The Field, Suniel Shetty

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)