e0a495e0a587e0a48fe0a4b2 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a49ce0a4ac e0a4b2e0a587 e0a4b0e0a4b9e0a587 e0a4a5e0a587 7 e0a4abe0a587e0a4b0
e0a495e0a587e0a48fe0a4b2 e0a4b0e0a4bee0a4b9e0a581e0a4b2 e0a49ce0a4ac e0a4b2e0a587 e0a4b0e0a4b9e0a587 e0a4a5e0a587 7 e0a4abe0a587e0a4b0 1

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान की टीम के स्‍टार ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan Wedding) ने निकाह कर लिया है. शादाब का निकाह दिग्‍गज पाकिस्‍तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्‍ताक (Saqlain Mushtaq) की बेटी से हुआ. उन्‍होंने सोशल मीडिया के माध्‍यम से शादी की जानकारी फैन्‍स को दी. हालांकि पत्‍नी के साथ उनकी कोई तस्‍वीर बाहर नहीं आई है. सोशल मीडिया पर शादाब ने उनकी प्राइवेसी में दखल नहीं देने की अपील की है. सकलेन मुश्‍ताक मौजूदा वक्‍त में पाकिस्‍तान की टीम के हेड कोच हैं.

शादाब खान ने ट्विटर पर लिखा, “आज मेरा निकाह था. यह मेरे जीवन का बड़ा दिन था. मैं अपने जीवन का एक नया चैप्‍टर शुरू करने जा रहा हूं. प्लीज मेरे निर्णय, मेरी पत्‍नी और उनके परिवार का सम्‍मान करें. सभी को प्‍यार.”

शादाब खान ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्‍वीर भी शेयर की है. इस तस्‍वीर में उन्‍होंने लिखा, “आज मैं अपने मेंटर शाकी भाई (सकलेन मुश्‍ताक) के परिवार का हिस्‍सा बनने जा रहा हूं. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं चाहता था कि मेरा पारिवारिक जीवन खेल से अलग रहे. मेरे परिवार ने भी पब्लिक लाइफ से दूर रहना ही पसंद किया. मेरी पत्‍नी भी अब ऐसा ही चाहती है. वो चाहती है उसकी लाइफ सार्वजनिक ना हो. मैं अनुरोध करता हूं कि सभी लोग उनके इस निर्णय का सम्‍मान करें.”

शादाब खान ने अंत में मजे लेते हुए कहा, “हालांकि अगर आप हमें सलामी देना चाहते हैं तो मैं अपना अकाउंट नंबर आपके साथ शेयर कर देता हूं.”

READ More...  T20 world cup 2022: बारिश ने छीना साउथ अफ्रीका का 1 अंक, कहीं सेमीफाइनल की दौड़ से ना हो जाए बाहर

” isDesktop=”true” id=”5267323″ >

शादाब खान को टी20 फॉर्मेट में पाकिस्‍तान के सबसे भरोसेमंद क्रिकेटर्स के रूप में जगह दी जाती है. शादाब टी20 में बाबर आजम के नेतृत्‍व वाली टीम में उपकप्‍तान की भूमिका भी निभाते हैं. वनडे में वो उन चुनिन्‍दा क्रिकेटर्स में शुमार हैं जिन्‍होंने एक सीरीज में 250 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट भी निकाली हों.

Tags: Athiya shetty, KL Rahul, Saqib saleem, Shadab Khan

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)