
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम के स्टार ऑलराउंडर शादाब खान (Shadab Khan Wedding) ने निकाह कर लिया है. शादाब का निकाह दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर सकलेन मुश्ताक (Saqlain Mushtaq) की बेटी से हुआ. उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से शादी की जानकारी फैन्स को दी. हालांकि पत्नी के साथ उनकी कोई तस्वीर बाहर नहीं आई है. सोशल मीडिया पर शादाब ने उनकी प्राइवेसी में दखल नहीं देने की अपील की है. सकलेन मुश्ताक मौजूदा वक्त में पाकिस्तान की टीम के हेड कोच हैं.
शादाब खान ने ट्विटर पर लिखा, “आज मेरा निकाह था. यह मेरे जीवन का बड़ा दिन था. मैं अपने जीवन का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहा हूं. प्लीज मेरे निर्णय, मेरी पत्नी और उनके परिवार का सम्मान करें. सभी को प्यार.”
शादाब खान ने अपने ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर में उन्होंने लिखा, “आज मैं अपने मेंटर शाकी भाई (सकलेन मुश्ताक) के परिवार का हिस्सा बनने जा रहा हूं. जब मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया तो मैं चाहता था कि मेरा पारिवारिक जीवन खेल से अलग रहे. मेरे परिवार ने भी पब्लिक लाइफ से दूर रहना ही पसंद किया. मेरी पत्नी भी अब ऐसा ही चाहती है. वो चाहती है उसकी लाइफ सार्वजनिक ना हो. मैं अनुरोध करता हूं कि सभी लोग उनके इस निर्णय का सम्मान करें.”
Alhamdulilah today was my Nikkah. It is a big day in my life and start of a new chapter. Please respect my choices and those my my wife’s and our families. Prayers and love for all pic.twitter.com/in7M7jIrRE
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) January 23, 2023
शादाब खान ने अंत में मजे लेते हुए कहा, “हालांकि अगर आप हमें सलामी देना चाहते हैं तो मैं अपना अकाउंट नंबर आपके साथ शेयर कर देता हूं.”
शादाब खान को टी20 फॉर्मेट में पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद क्रिकेटर्स के रूप में जगह दी जाती है. शादाब टी20 में बाबर आजम के नेतृत्व वाली टीम में उपकप्तान की भूमिका भी निभाते हैं. वनडे में वो उन चुनिन्दा क्रिकेटर्स में शुमार हैं जिन्होंने एक सीरीज में 250 रन बनाने के साथ-साथ 10 विकेट भी निकाली हों.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Athiya shetty, KL Rahul, Saqib saleem, Shadab Khan
FIRST PUBLISHED : January 24, 2023, 00:13 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)