
नई दिल्ली. सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख ऋणदाता केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने बचत खाते (Saving Account) की ब्याज दरों में संशोधन किया है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई दरें आज, 21 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हैं. संशोधन के बाद, केनरा बैंक अब 4% तक के बचत बैंक खातों पर ब्याज दर प्रदान कर रहा है. अगर आप भी बैंक में अकाउंट ओपन करना चाहते हैं तो 1000 रुपये से खुलवा सकते हैं.
अर्ध-शहरी, शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में 1000 रुपये वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की शाखाओं में 500 रुपये से खाता खुलवा सकता है. बैंक हर साल 1 फरवरी, 1 मई, 1 अगस्त और 1 नवंबर को बचत खाते में ब्याज जमा करता है. जो खाते में रखे गए दैनिक शेष द्वारा निर्धारित किया जाता है.
इन लोगों को मिलेगा 4% ब्याज
बैंक 50 लाख रुपये से कम की बकाया राशि पर 2.90% की ब्याज दर दे रहा है. 50 लाख से 5 करोड़ रुपये से कम की बकाया राशि पर केनरा बैंक 2.90% की ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है. 5 करोड़ रुपये से 10 करोड़ की बकाया 2.95% की दर से ब्याज दे रहा है. और 3.05%. वहीं 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक के बकाया पर 3.05% ब्याज मिलता है.
100 करोड़ से 500 करोड़ पर बैंक 3.10% की ब्याज दर दे रहा है. 500 करोड़ से ₹1000 करोड़ पर लागू ब्याज दर 3.40% है. बैंक ₹1000 करोड़ से 2000 करोड़ रुपये की बकाया राशि के लिए 3.55% की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 2000 करोड़ से ऊपर के बैलेंस पर 4% की अधिकतम ब्याज दर है.
केनरा बैंक (Canara Bank) का नेट प्रॉफिट चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में 89% बढ़कर 2,525 करोड़ रुपये हो गया. बैंक को पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान अवधि में 1,333 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था. बेहतर तिमाही नजीते के बाद केनरा बैंक का शेयर 4.1% चढ़कर 260.20 रुपये के भाव पर पहुंच गया. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में में केनरा बैंक की कुल आय भी बढ़कर 24,932.19 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21,331.49 करोड़ रुपये थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Canara Bank
FIRST PUBLISHED : October 21, 2022, 18:18 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)