
नैरोबी (कीनिया): अफ्रीकी देश केन्या में रविवार को एक बड़ी दुर्घटना घटी. यहां एक बस दुर्घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 30 पहुंच गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. घटना स्थल पर तलाशी अभियान जारी है.
केन्या के मेरू शहर से राजधानी नैरोबी की ओर जा रही एक यात्री बस रविवार शाम को राजमार्ग के किनारे पुल से नीचे नदी में गिर गई. बस में कितने लोग सवार थे, इस बारे में स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी रोनो बुनेई ने कहा कि बस का ब्रेक फेल हो गया होगा, क्योंकि दुर्घटना के समय यह बहुत तेज गति से चल रही थी. बुनेई ने सोमवार को तड़के कहा कि इस हादसे में मरने वालों की संख्या 24 से बढ़कर 30 हो गई, जबकि घायल हुए अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गौरतलब है कि केन्या में संकरी सड़कों के अलावा तेज गति से वाहन चलाने के कारण काफी अधिक दुर्घटनाएं होती हैं. आठ जुलाई को नैरोबी से तटीय शहर मोम्बासा जाने वाले राजमार्ग पर एक दुर्घटना में कम से कम 20 यात्रियों की मौत हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bus Accident, World news in hindi
FIRST PUBLISHED : July 25, 2022, 18:15 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)