
हाइलाइट्स
केन विलिमसन को SRH ने रिलीज कर दिया है
विलियमसन भारत के खिलाफ टी20 में दिखाएंगे दम
आईपीएल फ्रेंचाइजी ने 8 साल बाद कीवी कप्तान से किया किनारा
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आगामी एडिशन से पहले अपने कप्तान केन विलिमयसन (Kane Williamson) को टीम से बाहर कर दिया है. विलियमसन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे. फ्रेंचाइजी ने मंगलवार को बीसीसीआई को जो लिस्ट सौंपी उसमें केन विलिमयसन को रिलीज खिलाड़ियों को रखा है. ऐसे में अब विलियमसन अगले महीने यानी दिसंबर में आयोजित होने वाले खिलाड़ियों की मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction) में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो फ्रेंचाइजी की ओर से रिलीज किए जाने से विलियमसन बहुत आहत हैं.
केन विलिमयसन साल 2015 से सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा थे. न्यूजीलैंड की मीडिया की मानें तो विलियमसन को फ्रेंचाइजी ने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) खत्म होने के बाद अपने फैसले के बारे में बता दिया था. वेलिंग्टन टाइम्स के मुताबिक केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद टीम से निकाले जाने से हैरान थे.
IPL Mini Auction 2023: कायरन पोलार्ड की मुंबई इंडियंस में कमी को पूरी कर सकते हैं 3 खिलाड़ी
टी20 में ताबड़तोड़ रन बनाकर आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं विलियमसन
टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऐसी खबरें थीं कि विलियमसन को आगामी व्यस्त कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए भारत (India vs New Zealand) के खिलाफ टी20 सीरीज में आराम दिया जाएगा. लेकिन कीवी कप्तान ने खुद को फटाफट क्रिकेट में साबित करने के लिए इस सीरीज में खेलने की ठानी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विलियमसन इस सीरीज के जरिए आलोचकों का मुंह बंद करना चाहते हैं जो उनके टी20 कौशल को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं.
केन विलियसमन पिछले सीजन छाप छोड़ने में असफल रहे
केन विलियमसन ने कोहुनी की सर्जरी के बाद इसी साल अप्रैल में क्रिकेट में वापसी की थी. साल 2022 में इस दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज ने 12 टी20 मैचों में कुल 382 रन बनाए. न्यूजीलैंड के कप्तान ने तीसरे नंबर पर उतरकर 130 के स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. विलियमसन भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाना चाहेंगे. हैदराबाद टीम के पूर्व कप्तान विलियमसन ने आईपीएल के 15वें सीजन में 14 मैचों में 216 रन बना पाए थे. यानी वह अपने 14 करोड़ की कीमत के साथ न्याय नहीं कर सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, IPL, IPL 2023, Kane williamson, SRH, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 11:20 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)