
हाइलाइट्स
केरल में इंडियन आर्मी के लिए अग्निपथ योजना के तहत पहली अग्निवीर भर्ती रैली रविवार को कोझीकोड में शुरू हुई.
रैली 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली है.
उत्तर केरल के 7 जिलों के उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होंगे.
कोच्चि: केरल में इंडियन आर्मी के लिए अग्निपथ योजना के तहत पहली अग्निवीर भर्ती रैली रविवार को कोझीकोड में शुरू हुई. रैली 10 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली है और उत्तर केरल के 7 जिलों कोझीकोड, कासरगोड, कन्नूर, मलप्पुरम, पालाघाट, त्रिशूर और वायनाड के उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के लिए उपस्थित होंगे. उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र जारी किए गए थे और उन्हें जिलेवार और श्रेणीवार बुलाया गया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार हर दिन औसतन 2,000 से 3,000 उम्मीदवारों को रैली के लिए बुलाया जा रहा है. डिफेंस पीआरओ ने इसे लेकर एक बयान जारी किया है. बयान में कहा गया है कि कोझीकोड जिला प्रशासन रैली के सफल आयोजन के लिए आवश्यक सभी सहायता प्रदान कर रहा है.
विभिन्न जिलों के 28,606 उम्मीदवारों की होगी स्क्रीनिंग
इस अभियान में केरल के विभिन्न जिलों के 28,606 उम्मीदवारों की स्क्रीनिंग की जाएगी. कुल 28,606 उम्मीदवारों के पंजीकरण में से, मलप्पुरम और वायनाड के 1,963 उम्मीदवारों को सोमवार को उपस्थित रहने के लिए कहा गया. हालांकि, 1,963 में से केवल 1,276 उम्मीदवारों ने सोमवार को रैली में भाग लिया.
गौरतलब है कि भर्ती के पहले दिन उम्मीदवारों की शारीरिक फिटनेस और शारीरिक माप की जांच की जाती है. फिर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अगले दिन मेडिकल जांच के लिए उपस्थित होना होता है. मालूम हो कि यह शहर केरल में अग्निपथ योजना के विरोध का केंद्र था. इसके बावजूद उम्मीदवारों में भर्ती के लिए उत्साह देखा गया. उम्मीदवारों को अपने प्रवेश पत्र के साथ डेट और समय पर भर्ती रैली स्थल पर पहुंचने के लिए कह गया है. उम्मीदवारों के लिए रिपोर्टिंग समय सभी दिनों में सुबह 4 बजे है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Agniveer, Army recruitment, Kerala
FIRST PUBLISHED : October 03, 2022, 07:06 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)