e0a495e0a587e0a4b0e0a4b2 e0a495e0a587 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4afe0a4aae0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a7e0a4be
e0a495e0a587e0a4b0e0a4b2 e0a495e0a587 e0a4b0e0a4bee0a49ce0a58de0a4afe0a4aae0a4bee0a4b2 e0a4a8e0a587 e0a4b8e0a4bee0a4a7e0a4be 1

हाइलाइट्स

केरल के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान ने लगाए आरोप
कहा- हाथापाई कर मेरी आवाज रोकने की कोशिश की
प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब को गुंडा बताया

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली.  केरल (Kerala)  के राज्यपाल (Governor) आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohammad Khan) ने 2019 की कन्नूर विश्वविद्यालय की एक घटना को लेकर मंगलवार को प्रसिद्ध इतिहासकार इरफान हबीब पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘गुंडा’ करार दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि हबीब ने हाथापाई करके उनकी आवाज ‘दबाने’ की कोशिश की थी. दिसंबर 2019 की इस घटना का जिक्र करते हुए खान ने आरोप लगाया कि हबीब भिड़ने के लिए उनके पास पहुंच गये थे. दिसंबर 2019 में कन्नूर विश्वविद्यालय में भारतीय इतिहास कांग्रेस का आयोजन हुआ था, जिसका उद्घाटन करने खान पहुंचे थे. उस कार्यक्रम में हबीब भी एक वक्ता थे.

जब इस कार्यक्रम में राज्यपाल अपना संबोधन शुरू करने वाले थे, तब ज्यादातर प्रतिनिधि अपनी सीट से खड़े हो गये थे और संशोधित नागरिकता कानून पर उनके रूख पर अपना विरोध जताने लगे थे. तब यह एक ज्वलंत मुद्दा था. राज्यपाल ने नयी दिल्ली में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा, ‘क्या किसी अकादमिक विद्वान का काम झगड़ना है. इरफान हबीब गुंडा हैं. जब मैंने जवाब देने की कोशिश की तब उन्होंने हाथापाई करके मेरी आवाज दबानी चाही. ’ कुछ ही दिन पहले खान ने इस मुद्दे पर कन्नूर विश्वविद्यालय के कुलपति गोपीनाथ रवींद्रन की तीखी आलोचना की थी और उन्हें ‘अपराधी’ करार दिया था.

राज्यपाल ने आरोप लगाया कि कुलपति ने हबीब और अन्य को उनकी गंभीर आलोचना करते हुए भाषण देने के लिए लंबा वक्त दिया, लेकिन जब वह प्रश्नों का उत्तर देने के लिए खड़े हुए तब ‘‘मुझपर हमला करने का प्रयास किया गया.’ कुलपति के विरूद्ध अपनी ‘अपराधी’ टिप्पणी पर खान ने कहा, ‘ आप सभी ने देखा कि कैसे मेरे एडीसी के साथ धक्का-मुक्की की गयी. उनकी कमीज फाड़ दी गयी. हबीब सीधे मेरे पास आ गये.’ राज्यपाल के आरोपों पर तत्काल हबीब की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है.

READ More...  नोएडाः लिफ्ट मांगकर ड्राइवर की आंखों में मिर्ची डालकर लूट लेते थे कार, पुलिस ने 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

राज्यपाल ने 21 अगस्त को रवींद्रन पर विश्वविद्यालय में कार्यक्रम के दौरान उनपर हमला करने की कथित साजिश का हिस्सा होने का आरोप लगाया था. खान ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘ शारीरिक रूप से मुझे चोट पहुंचाने की साजिश का वह हिस्सा थे. वह राजनीतिक कारणों से कुलपति के पद पर हैं. मुझे कुलपति ने वहां आमंत्रित किया था. जब मुझपर हमला किया गया, तब उनका क्या दायित्व था. क्या उनसे पुलिस में इसकी सूचना देने की उम्मीद नहीं थी? लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया.’ पचास से अधिक मशहूर अकादमिक विद्वानों ने रवींद्रन के विरूद्ध खान की ‘अपराधी’ संबंधी टिपपणी की सोमवार को आलोचना की थी और कहा था कि किसी भी प्रख्यात अकादमिक विद्वान का ‘ऐसा उत्पीड़न’ रुकना चाहिए.

Tags: Governor, Kerala

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)