e0a495e0a587e0a4b0e0a4b2 e0a495e0a587 e0a4b8e0a58de0a49fe0a582e0a4a1e0a587e0a482e0a49fe0a58de0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4be
e0a495e0a587e0a4b0e0a4b2 e0a495e0a587 e0a4b8e0a58de0a49fe0a582e0a4a1e0a587e0a482e0a49fe0a58de0a4b8 e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4be 1

हाइलाइट्स

19 स्टूडेंट्स की टीम ने बनाई ई कार वैंडी.
80 किलो है कार का वजन.
27 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड.

नई दिल्ली. तिरुवनंतपुरम के गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज बार्टन हिल के स्‍टूडेंट्स ने बड़ा कमाल कर दिया है. यहां के स्टूडेंट्स ने SEM 2022 (शेल इको मैराथन) का इंटरनेशनल एनर्जी एफिशिएंसी अवार्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है. ऐसा किया है 19 स्टूडेंट्स ने एक इलेक्ट्रिक कार को डिजाइन कर. ये मैराथन कॉम्पीटीशन इंडोनेशिया के पर्टामिना मंडलिका सर्किट में आयोजित‌ किया गया था.

गौरतलब है कि शेल इको मैराथन एक इंटरनेशनल कॉम्पीटीशन है जहां पर दुनिया भर से आए स्टूडेंट्स अपनी डिजाइन की हुई हाई माइलेज कारों का प्रदर्शन करते हैं. इसमें इलेक्ट्रिक और आईईसी दोनों तरह की ड्राइव शोकेस की जाती है.

वैंडी को बनाने में लगे 10 महीने
मैकेनिकल के स्टूडेंट्स को इस कॉम्पीटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए दस महीने की कड़ी मेहनत करनी पड़ी. 19 स्टूडेंट्स की टीम ने वैंडी नामक इस प्रोटोटाइप इलेक्ट्रिक कार का खास डिजाइन तैयार किया. इस कार का वजन 80 किलो और टॉप स्पीड 27 किमी. प्रति घंटे की है. स्‍टूडेंट्स की टीम का नाम प्रवेगा था. प्रवेगा दुनिया भर के स्टूडेंट्स की टीमों को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ पांच टीमों में से एक थी जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल के लिए क्वालिफाई किया.

रिसाइकिल्ड वेस्ट से बनाई कार
स्टूडेंट्स ने इस कार का नर्माण रिसाइकिल्ड वेस्ट से किया है. इसमें कपड़े और ग्लास फाइबर का इस्तेमाल किया गया है. इस कार का डिजाइन शार्क की तरह है. इस कार की और भी कई खूबियां है. आइये विस्तार से जानें वैंडी की खासियत…

  • ड्राइवर ड्राउजिनेस डिटेक्‍शन सिस्टम चालक के गाड़ी चलाने की हालत में नहीं होने पर इसे स्टार्ट ही नहीं करेगा.
  • इसके साथ ही स्पेशल थर्मल बैटरी पैक का इस्तेमाल किया गया है जो इसे लंबी रेंज देगी.
  • हालांकि ये प्रोटोटाइप था लेकिन वर्तमान में मौजूद कई ईवी से ज्यादा अच्छी टेक्नोलॉजी से लैस थी.
READ More...  रूस बना भारत का सबसे बड़ा तेल सप्लायर, सऊदी अरब और इराक को पीछे छोड़ा

ये भी पढ़ेंः आ गई देश की पहली 300 km रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक, 23 से बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)