
तिरुवनंतपुरम. अपनी साफागोई के लिए मशहूर केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के एलडीएफ के विधायक के टी जलील के विवादास्पद बोल पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. के टी जलील ने जम्मू-कश्मीर को भारतीय प्रशासित कश्मीर और पाक अधिकृत कश्मीर को आजाद कश्मीर कहकर उल्लेख किया था. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि एलडीएफ के एमएलए के टी जलील द्वारा सोशल मीडिया पर की गई विवादित टिप्पणी पूरी तरह से दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य है. उन्होंने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. यह न केवल अस्वीकार्य है बल्कि मुझे हैरानी हो रही है कि क्या इस तरह की टिप्पणियां किताब पढ़ने के बाद दी गई है या सबकुछ जानते हुए अंजान बनकर दी गई. हालांकि इस संबंध में मैं कुछ नहीं जानता”
क्या हमें अपनी स्वतंत्रता की अहमियत का एहसास नहीं है?
आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, ”मुझे ऐसी चीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुत खेद महसूस हो रहा है. यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है. मैं इस तरह की टिप्पणियों से आहत हूं.” राज्यपाल ने आगे कहा, “क्या हमें अपनी स्वतंत्रता की अहमियत का एहसास नहीं है? क्या हम अपनी राष्ट्रीय अखंडता के महत्व को नहीं समझते हैं? हम इस तरह की बातें कैसे कह सकते हैं?” सत्ताधारी सीपीआई (एम) एमएलए जलील के बयान से खुद को अलग कर लिया है. मार्क्सवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वी गोविंदन ने शनिवार को इस मुद्दे पर कहा कि जलील ने जो कुछ भी कहा है कि वह सीपीआई एम का रुख नहीं है. वामपंथी पार्टी का भारत और कश्मीर पर स्पष्ट रुख है.
क्या कहा था वामपंथी विधायक ने
एलडीएफ के एमएलए के टी जलील ने फेसबुक पोस्ट में जम्मू-कश्मीर का उल्लेख “भारत अधीन जम्मू-कश्मीर’’और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का उल्लेख “आजाद कश्मीर” के तौर पर किया था. उन्होंने अपने एक फेसबुक पोस्ट में कहा था कि पूरे जम्मू कश्मीर में सेना की तैनाती है. इससे कश्मीर के लोग हंसना भूल गए हैं. उन्होंन कहा, “कश्मीर के चेहरे पर चमक नहीं है. हर जगह बंदूकें दिखाई दे रही हैं. पुलिसकर्मियों के कंधों पर भी बंदूकें हैं. ऐसा लगता है कि कश्मीरी लोग हंसना भूल गए हैं.”
इस विवादस्पाद टिप्पणियों पर मचे बवाल के बीच जलील ने आज अपना बयान वापस ले लिया लेकिन यह भी कहा कि उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया. उन्होंने कहा, “मुझे उन लोगों के प्रति सहानुभूति है जो कोष्ठक वाले कौमा में बंद आजाद कश्मीर का मतलब नहीं समझते हैं” जलील ने यह पोस्ट मलायलम में किया था जिसे उन्होंने वापस ले लिया. हालांकि उन्होंने भारत अधीन कश्मीर वाली टिप्पणी पर कुछ नहीं कहा.
बीजेपी की भी तीखी प्रतिक्रिया
जलील के बयान पर बीजेपी ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा है कि केरल सरकार को यह नहीं समझना चाहिए कि जलील के बयान को वापस ले लेने से यह मुद्दा खत्म हो गया है. मुरलीधरण ने कहा कि बीजेपी इस मुद्दे को तब तक उठाता रहेगा जब तक कि इसका स्थायी समाधान नहीं हो जाता है. इस बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने तिरुवनंतपुरम पुलिस कमिश्नर के पास के टी जलील की शिकायत की और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 14, 2022, 15:06 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)