
नई दिल्ली. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के नए निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने इलाज के लिए आने वाले कैंसर के मरीजों को बड़ी राहत दी है. एम्स में भारी संख्या में आने वाले कैंसर के मरीजों को तत्काल इलाज की सुविधा देने के लिए डॉ. श्रीनिवास ने नई सेवा शुरू की है. जिसके लिए गुरुवार को एक सर्कुलर जारी किया है. इससे दिल्ली एम्स में इलाज के लिए लंबी लंबी लाइनों में इंतजार करने वाले कैंसर के मरीजों को जल्दी इलाज मिल सकेगा.
डॉ. श्रीनिवास की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दिल्ली एम्स में बने डॉ. बी आर अंबेडकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों ऑन्कोलॉजी सेवाओं के लिए नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट झज्जर में भेजा जाएगा. इसकी व्यवस्था भी मरीज को खुद नहीं करनी होगी बल्कि एम्स की तरफ से ही उन्हें झज्जर भेजा जाएगा. मरीजों की ज्यादा संख्या के चलते एम्स के बीआरएआईआरसीएच में सभी मरीजों को हैंडल कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है. इसकी वजह से मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
एम्स ने की ये व्यवस्था
एम्स में जारी सर्कुलर में आगे कहा गया है कि अब से एनसीआई झज्जर में बनी ऑन्कोलॉजी सुविधाओं को भी एम्स के मरीजों के इलाज के लिए इस्तेमाल में लाया जाएगा. लिहाजा ऑन्कोलॉजी के मरीजों को एम्स दिल्ली से एनसीआई झज्जर पहुंचाने के लिए परिवहन की व्यवस्था की जा रही है. मरीजों को दिल्ली एम्स के बीआरएआईआरसीएच से सीधे एनसीआई ले जाया जाएगा.
यहां से होगा मरीजों का पिकअप
बीआरएआईआरसीएच से एनसीआई के लिए परिवहन की सुविधा सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू होगी. मरीजों को बीआरएआईआरसीएच के गेट नंबर 1 से पिक किया जाएगा और एनसीआई झज्जर के पार्किंग लॉट तक छोड़ा जाएगा. बीआरएआईआरसीएच में पेशेंट केयर मेनेजर आयुषी रहेंगी जबकि एनसीआई में ये व्यवस्था कमल संभालेंगे. इस दौरान एनसीआई में मरीजों और अटेंडेंट के लिए विश्राम सदन में सब्सिडाइज्ड कीमतों पर रहने की व्यवस्था होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: AIIMS, Aiims delhi, Aiims patients
FIRST PUBLISHED : September 30, 2022, 12:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)