e0a495e0a588e0a49fe0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a588e0a4ab e0a4a8e0a587 e0a4ace0a4a8e0a4bee0a4afe0a4be e0a490e0a4b8e0a4be e0a4b9

आज हॉलोवीन का दिन है. हॉलोवीन के इस खास त्योहार पर कैटरीना कैफ ने भी पार्टी में जाने का फैसला लिया है. कैटरीना ने डीसी कॉमिक्स की करेक्टर Harley Quinn का अवतार धारण किया है. इसकी फोटो भी कैटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.

इन फोटो पर कैटरीना के पति विकी कौशल ने भी कमेंट किया है. विकी कौशल ने कमेंट करते हुए राहुल गांधी के सोशल मीडिया जोक का सहारा लिया है. एस वीडियो है जिसमें राहुल गांधी कहते हैं कि खत्म, टाटा, बॉय-बॉय. इस मीम को ही रीसाइट करते हुए विकी कौशल ने भी कैटरीना की फोटो में कमेंट कर खत्म, टाटा, बॉय-बॉय लिखा है.

phone bhoot, katrina kaif siddhant chaturvedi ishaan khatter halloween party, katrina kaif halloween party, siddhant chaturvedi halloween party, ishaan khatter halloween party, phone bhoot release date, phone bhoot full movie, phone bhoot trailer, phone bhoot collection, phone bhoot song, phone bhoot collection, phone bhoot release date, ott, phone bhoot poster, katrina kaif, katrina kaif age, katrina kaif vicky kaushal, katrina kaif husband, katrina kaif marriage, katrina kaif net worth, katrina kaif ki, siddhant chaturvedi, siddhant chaturvedi movies and tv shows, siddhant chaturvedi height, siddhant chaturvedi age, siddhant chaturvedi father, siddhant chaturvedi education, siddhant chaturvedi parents, siddhant chaturvedi movies, ishaan khatter, ishaan khatter movies and tv shows, ishaan khatter gf, ishaan khatter and ananya panday, ishaan khatter age, ishaan khatter brother,

इन फोटो पर कैटरीना के पति विकी कौशल ने भी कमेंट किया है. (फोटो साभार- Instagram@ katrinakaif)

सिद्धांत और ईशान के साथ पार्टी में पहुंची कैटरीना
बता दें कि कैटरीना इन दिनों अपनी फिल्म फोन भूत के प्रमोशन में व्यस्त हैं. कैटरीना की इस फिल्म को रिलीज होने में 1 हफ्ते से भी कम समय बचा है. 4 नवंबर को यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी. फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी मुख्य किरदार निभाए हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान तीनों काफी समय साथ में बिता रहे हैं. हॉलोवीन के दिन भी कैटरीना कैफ सिद्धांत और ईशान के साथ हॉलोवीन पार्टी में गई हैं.

पति विकी कौशल भी करते हैं खास कमेंट्स
बता दें कि कैटरीना कैफ के पति विकी कौशल भी लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. विकी कैटरीना की फोटो पर कमेंट्स कर तारीफ भी करते रहते हैं. विकी कौशल ने कैटरीना की फोटो पर कमेंट किया है. जिसमें उन्होंने राहुल गांधी द्वारा बोले गए एक मशहूर मीम की लाइन्स लिखी हैं. दोनों के बीच भरपूर प्यार जो अक्सर सोशल मीडिया पर साफ तौर पर देखा जा सकता है.

READ More...  'द कश्मीर फाइल्स' पर कमेंट कर बुरे फंसे नादव लापिड, IFFI के ज्यूरी बोर्ड ने दिया ये रिएक्शन

Tags: Bollywood news, Katrina kaif

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)