e0a495e0a588e0a49fe0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a588e0a4ab e0a4a8e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a495e0a580 e0a4aee0a587e0a4b0
e0a495e0a588e0a49fe0a4b0e0a580e0a4a8e0a4be e0a495e0a588e0a4ab e0a4a8e0a587 e0a4b6e0a587e0a4afe0a4b0 e0a495e0a580 e0a4aee0a587e0a4b0 1

कैटरीना कैफ इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ की शूटिंग कर रही हैं. रविवार को वह फिल्म के सेट पर थीं. उन्होंने फिल्म के सेट कुछ बिहाइंड द सीन तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया. इनमें से एक उनकी गुड नाइट सेल्फी भी थी. इस तस्वीर में वह कैमरे से दूसरी दिशा में देखते हुए नजर आ रही हैं. उनका चमकता हुआ चेहरा, खुले बाल और क्यूट स्माइल ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही है.

इससे पहले कैटरीना कैफ ने एक क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर भी शेयर की, जिस पर ‘मेरी क्रिसमस’ लिखा हुआ था. इस क्लैप बोर्ड पर18 सितंबर की तारीख डली हुई है और नाइट लिखा है. यानी फिल्म रविवार को रात में शूट हुई है. क्लैपबोर्ड की तस्वीर को उन्होंने ‘वर्क वर्क वर्क’ के कैप्शन के साथ शेयर किया है.

इतना ही नहीं, कैटरीना कैफ ने फिल्म के डायरेक्टर श्रीराम राघवन की एक मोनोक्रोम फोटो भी शेयर की. तस्वीर में, वह कैमरे में देखते हुए नजर आ रहे हैं और कैटरीना ने इस मोमेंट को अपने मोबाइल में कैद कर लिया. तीसरी तस्वीर में, कैटरीना के सह-कलाकार विजय सेतुपति हैं. इस तस्वीर के लिए उन्होंने खुद को क्रेडिट दिया है. उन्होंने कैमरे वाले इमोजी के साथ ‘बाइ मी’ लिखा.

कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति पहली बार ‘मेरी क्रिसमस’ में स्क्रीन स्पेस शेयर करेंगे. यह श्रीराम राघवन के साथ दोनों एक्टर्स की भी पहली फिल्म है. फिल्म को रमेश तौरानी की टिप्स इंडस्ट्रीज, माचिस पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रही है. यह 23 दिसंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

READ More...  रणबीर कपूर या सैफ अली खान ही नहीं, ये सितारे भी हैं सोशल मीडिया से दूर, देखें लिस्ट

बात करें वर्कफ्रंट की, तो कैटरीना कैफ के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. इनमें सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ ‘फोन भूत’ और फरहान अख्तर की ‘जी ले जरा’ शामिल है. इसमें उनके साथ प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट भी होंगी.

Tags: Katrina kaif, Vijay Sethupathi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)