
- Hindi News
- Local
- Bihar
- Kaimur
- The Accident Happened Due To Overturning Of The Tractor, The Police Took Out The Dead Body After Hard Work
कैमूरएक घंटा पहले
ट्रैक्टर पलटने से हुआ हादसा
अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट जाने से चालक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जहां घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। कैमूर जिला के चांद थाना क्षेत्र अंतर्गत नौडीहा के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटने से ट्रैक्टर चालक की इंजन के अंदर दबकर हुई मौत। घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मिली जानकारी के अनुसार चांद थाना क्षेत्र के ट्रैक्टर चालक अमरनाथ त्रिपाठी उम्र करीब 48 वर्ष जो घर से ट्रैक्टर लेकर किसी कार्य को लेकर बसहां जा रहा था।
मौके पर ही हुई ड्राईवर की मौत
इसी क्रम में नौडीहां के पास रोड के किनारे नहर में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी मार दी, जिसमें ट्रैक्टर चालक इंजन के अंदर दब गया था। उधर से गुजर रहे राहगीरों की जब उस पर नजर पड़ी तो इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को दिया। जिसे स्थानीय लोगों और मौके पर चांद थाना की पुलिस टीम की मदद से इंजन के अंदर दबे ट्रैक्टर चालक को काफी मशक्कत के बाद ट्रैक्टर को स्थानीय ग्रामीण और पुलिस की मदद से रस्सी के सहारे उठाकर शव को बाहर निकाला गया, लेकिन, मौके पर ही ट्रैक्टर चालक की इंजन से दबकर मौत हो चुकी थी। घटना स्थल पर परिजन पहुंचते ही दहाड़ मार कर रोने लगे। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। मौके पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है।
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)