
नई दिल्ली. बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए 14 साल की अनाहत सिंह को भारतीय स्क्वाश टीम में चुना गया है. दिल्ली की अनाहत ने अंडर-15 स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है और अब वह 28 जुलाई से होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी. अनाहत ने हाल ही में जर्मनी में एक टूर्नामेंट जीता और जून में एशियाई अंडर-15 खिताब अपने नाम किया.
वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह भी पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेंगे जो पुरुष डबल्स टीम में हैं. पिछले 15 साल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सौरव घोषाल, जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल विभिन्न वर्गों में पदक के दावेदार होंगे.
इसे भी देखें, टोक्यो ओलंपिक में क्वालिफाई करने से चूके, अब ‘अर्जुन’ की तरह निशाना लगाकर पहला गोल्ड जीता
पुरुष सिंगल्स में सौरव घोषाल के अलावा रमित टंडन और अभय सिंह को शामिल किया गया है. वहीं, महिला सिंगल्स में अनाहत, जोशना चिनप्पा और सुनयना कुरुविला को मौका मिला है. महिला डबल्स में दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा चुनौती पेश करेंगी तो पुरुष डबल्स में रमित टंडन और हरिंदर पाल सिंह संधू तथा वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह भारत का प्रतिनिधित्व करते नजर आएंगे.
मिक्स्ड डबल्स में सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल जबकि रामित टंडन और जोशना चिनप्पा होंगे. टीम अधिकारी के तौर पर क्रिस्टोफर वॉकर (विदेशी कोच), साइरस पोंचा (टीम मैनेजर) और ग्रीम एवरार्ड (फिजियो) हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Commonwealth Games, Dipika pallikal, Sports news, Squash
FIRST PUBLISHED : July 12, 2022, 22:25 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)