
नई दिल्ली: बॉलीवुड फिल्मों में जॉनी लीवर (Johnny Lever) और शक्ति कपूर (Shakti Kapoor) जैसे एक्टर्स ने कई रोल निभाए हैं, लेकिन उनके कुछ किरदार न सिर्फ अपने डायलॉग और अंदाज की वजह से मशहूर हैं, बल्कि उनके नाम भी बेहद अजीब हैं. उन किरदारों के नाम इतने अनूठे हैं कि लोग उन्हें आज भी नहीं भूल पाए हैं. इनके अलावा, फिल्म ‘फुकरे’ (Fukrey) का चूचा, ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ (Munnabhai MBBS) का सर्केट भी बहुत फेमस हुआ. दर्शक आज भी इनकी छोटी-छोटी क्लिपिंग देखकर अपना खूब मनोरंजन करते हैं.
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)