
हाइलाइट्स
कोटक महिंद्रा बैंक ने बढ़ाया MCLR, महंगे होंगे सभी तरह के लोन
कोटक महिंद्रा बैंक की नई एमसीएलआर दरें 16 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी
आरबीआई ने 1 अप्रैल, 2016 से देश में एमसीएलआर की शुरुआत की थी.
नई दिल्ली. रेपो रेट में इजाफा करने के बाद कई बैंकों ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी करते हुए कर्ज महंगा कर दिया है. इसी कड़ी में एक और बैंक का नाम जुड़ गया है. दरअसल, प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने विभिन्न अवधि वाले कर्ज के लिए मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में बढ़ोतरी की घोषणा की है. बैंक के इस कदम से ग्राहकों के लिए पर्सनल, होम और ऑटो लोन मंहगे हो जाएंगे.
कोटक महिंद्रा बैंक ने भी विभिन्न अवधि के लिए एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.70 से 8.95 फीसदी कर दिया है. वहीं, एक साल की अवधि वाले लोन पर बैंक ने ब्याज दर को बढ़ाकर 8.75 फीसदी कर दिया गया है. बैंक की नई एमसीएलआर दरें 16 अक्टूबर, 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है. ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है.
ये भी पढ़ें- RBI ने महंगाई पर दिया बड़ा बयान, फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी से नहीं किया इनकार!
क्या होता है MCLR?
गौरतलब है कि एमसीएलआर, आरबीआई द्वारा विकसित की गई एक पद्धति है जिसके आधार पर बैंक लोन के लिए ब्याज दर निर्धारित करते हैं. उससे पहले सभी बैंक बेस रेट के आधार पर ही ग्राहकों के लिए ब्याज दर तय करते थे.
रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद ब्याज दरों में इजाफा
गौरतलब है कि आरबीआई की तरफ से पिछले महीने रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद ज्यादातर बैंकों ने अपनी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. आरबीआई ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो रेट 0.5 फीसदी बढ़ाकर 5.9 फीसदी कर दी थी. यह इसका 3 साल का उच्च स्तर है. खुदरा महंगाई को काबू में लाने और विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंकों के ब्याज दर में आक्रामक वृद्धि से उत्पन्न दबाव से निपटने के लिए आरबीआई ने यह कदम उठाया है. इससे पहले, मई में 0.40 फीसदी वृद्धि के बाद जून और अगस्त में 0.50-0.50 फीसदी की वृद्धि की गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bank Loan, How to pay your EMI, Kotak Mahindra Bank
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 21:08 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)