e0a495e0a58be0a4afe0a482e0a4ace0a49fe0a582e0a4b0 e0a4ace0a58de0a4b2e0a4bee0a4b8e0a58de0a49f e0a495e0a587e0a4b8 e0a4aee0a587e0a482

हाइलाइट्स

कोयंबटूर ब्लास्ट केस में छठे आरोपित को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया.
कोर्ट ने छठे आरोपित अफसर खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
कोयंबटूर ब्लास्ट केस की जांच अब NIA कर रही है.

कोयंबटूर. तमिलनाडू के कोयंबटूर में एक मंदिर के पास पिछले दिनों हुए ब्लास्ट केस में छठे आरोपी अफसर खान को न्यायिक मजिस्ट्रेट (जेएम 5) कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपित को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसके बाद अफसर खान को केंद्रीय कारागार ले जाया गया है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में दिवाली की पूर्व संध्या पर एक कार में हुए धमाके के सिलसिले में पुलिस ने बृहस्पतिवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया था. इसी के साथ इस मामले में अबतक छह लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अफसर खान स्थानीय निवासी है और 23 अक्टूबर को कार में हुए धमाके के लिए विस्फोटक सामग्री उपलब्ध कराने में उसने कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई जो पीड़ित जमेशा मुबीन के घर से जब्त की गई थी. पुलिस ने बताया कि 28 वर्षीय खान पीड़ित मुबीन का रिश्तेदार है और ई-कॉमर्स मंच से बड़ी मात्रा में विस्फोटक खरीदने में उसने मदद की थी. उन्होंने बताया कि खान संदेह के आधार पर पांच घंटे तक पूछताछ और बुधवार को उसके घर की तलाशी के दौरान लैपटॉप की जब्ती के बाद पुलिस के जाल में फंसा.

coimbatore blast

पुलिस ने बताया कि खान के लैपटॉप को साइबर विश्लेषण के लिए भेजा गया था जिसके बाद बृहस्पतिवार की सुबह उसकी गिरफ्तारी की गई. पुलिस ने इससे पहले धमाके के सिलसिले में पांच लोगों को गैर कानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम या यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया था और यहां राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी डेरा डाले हुए हैं. इस बीच, पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार पांच आरोपियों, मुहम्मद तल्हा, मुहम्मद अजरुद्दीन, मुहम्मद रियास, मुहम्मद नवाज और फिरोज इस्माइल से पूछताछ शुरू कर दी है जिनकी तीन दिन की हिरासत पुलिस को पांचवे न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से मिली है.

READ More...  ममता बनर्जी चार-दिवसीय यात्रा पर पहुंची दिल्ली, PM मोदी से कर सकती हैं मुलाकात, जानें क्या है पूरा प्रोग्राम

गौरतलब है कि 23 अक्टूबर को गैस सिलेंडर धमाके में मारे गए 29 वर्षीय मुबीन के घर से पुलिस ने 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया था. धमाका तब हुआ जब वह कार से तमिलनाडु के पश्चिमी वस्त्र उद्योग शहर में मंदिर के सामने से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर पुलिस नाका से बचने की कोशिश की. (इनपुट भाषा से)

Tags: Tamilnadu

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)