
हाइलाइट्स
एक बार फिर सिंपटम चेंज कर रहा कोरोना वायरस
मरीजों को सांस की बीमारी हो सकती है
ब्लड क्लॉटिंग का भी खतरा बढ़ा
नई दिल्ली. कोरोना महामारी का प्रकोप पूरी दुनिया पर करीब दो सालों तक रहा. अब एक बार फिर कोविड वायरस अपना सिंपटम चेंज कर रहा है. कोरोना वायरस जब फैला तो किसी को पता नहीं था कि इसका असर कितना खतरनाक हो सकता है. इस बीमारी के लक्षणों में स्मैल न आना, टेस्ट का गायब होना, बुखार और खांसी आना शामिल था. लेकिन समय के साथ इस बीमारी के सिंपटम भी बदलने लगे. अब एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब कोरोना के लक्षण एक बार फिर तेजी से बदल रहे हैं.
एक रिपोर्ट के मुताबिक यूनिवर्सिटी ऑफ एक्सेटर मेडिकल स्कूल के सीनियर क्नीनिकल लेक्चरर का कहना है कि कोरोना का ओमिक्रॉन वेरिएंट BA.4 और BA.5 अब नए वेरिएंट के साथ लौट रहा है. इसमें मरीजों को सांस की बीमारी हो सकती है. फिलहाल माना जा रहा है कि यह वेरिएंट इतना खतरनाक नहीं है. फेफड़ों में संक्रमण की बात सामने नहीं आई है. माना जा रहा है कि नया वेरिएंट बात करने से भी फैल सकता है.
ब्लड क्लॉटिंद का बढ़ा खतरा
एक्सपर्ट्स का कहना है कि नए वेरिएंट में ब्लड क्लॉटिंग का भी खतरा है. पुराने वेरिएंट में संक्रमण से ठीक होने के कुछ महीने बाद रोगियों में दिल का दौरा और स्ट्रोक जैसे लक्षण देखने को मिले थे. अब आने वाले वक्त में ही पता चलेगा कि नए वेरिएंट में और किस तरह के सिंपटम सामने आते हैं. मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की वेबसाइट से मिले ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में शुक्रवार को कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1946 थी. वहीं अब कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 530728 लोगों की मौत हो चुकी है. वैक्सीनेशन की बात करें तो भारत में अब तक 2 अरब 20 करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.
मिला कोरोना का नया वेरिएंट
डब्ल्यूएचओ ने पूरी दुनिया में फिर से कोरोना वायरस संक्रमण की नई लहर आने का अंदेशा जताया है. कोरोना के नए वेरिएंट XBB.1.5 को अभी तक का सबसे ज्यादा संक्रामक रूप माना गया है. इसे ओमिक्रॉन का ही सब वेरिएंट (Omicron sub-variant XBB.1.5) बताया गया है जो बेहद तेजी से खुद को म्यूटेट करने की क्षमता रखता है. INSACOG के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के लिए जिम्मेदार COVID-19 के XBB.1.5 वेरिएंट के मामलों की संख्या भारत में 26 हो गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Alert, COVID 19, Omicron, Omicron variant
FIRST PUBLISHED : January 21, 2023, 05:05 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)