e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a495e0a4bee0a4b0e0a4a3 e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8
e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a495e0a4bee0a4b0e0a4a3 e0a4ace0a4bfe0a4b9e0a4bee0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a4b8 1

पटना. बिहार और देश में कोविड 19 (Covid 19) के मामलों में वृद्धि के कारण राज्य में इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह साधारण तरीके से मनाया जाएगा. राज्य सरकार ने एक परिपत्र (सर्कुलर) में यह बात कही है. परिपत्र के मुताबिक, इस बार बिहार के आम लोगों के अलावा अन्य राज्यों के आमंत्रित लोग भी ध्वजारोहण समारोह में शमिल नहीं हो पाएंगे. बिहार के कैबिनेट सचिवालय विभाग के द्वारा शुक्रवार को जारी परिपत्र में कहा गया है कि राजधानी पटना (Patna) को छोड़कर इस अवसर पर कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) 15 अगस्त को गांधी मैदान में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे. इस बार कुछ प्रतिबंधों के साथ समारोह में एनसीसी (राष्ट्रीय कैडेट कोर) के कैडेट मौजूद रहेंगे. राजधानी पटना में होने वाले आयोजन में केवल सात-आठ झांकियां ही दिखाई देंगी.

कैबिनेट सचिवालय विभाग के परिपत्र के मुताबिक, पटना को छोड़कर सभी आयुक्त और जिलाधिकारी (डीएम) अपने-अपने कार्यालय परिसरों में तिरंगा फहराएंगे. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान सामाजिक दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने, स्वच्छता और बड़ी सभाओं से बचने जैसे कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना आवश्यक होगा. भारी भीड़ जुटने से बचने के लिए अधिकारियों को कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते बिहार में पिछले दो वर्षों से स्वतंत्रता दिवस समारोह साधारण तरह से मनाया जाता रहा है. (भाषा से इनपुट)

READ More...  बंगाल SSC Scam: मंत्री पार्थ चटर्जी की 'करीबी' अर्पिता मुखर्जी के घर से करोड़ों रुपए बरामद

Tags: Bihar News in hindi, CM Nitish Kumar, Corona Virus, COVID 19, Independence day

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)