e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a498e0a49fe0a4a4e0a587 e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a4be e0a485
e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a495e0a587 e0a498e0a49fe0a4a4e0a587 e0a4aee0a4bee0a4aee0a4b2e0a58be0a482 e0a495e0a4be e0a485 1

हाइलाइट्स

विमान में यात्रा के दौरान अब मास्क पहनाना अनिवार्य नहीं रह गया है.
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को सभी एयरलाइंस को इस बाबत जानकारी दी.
अब तक फ्लाइट में मास्क नहीं पहनने पर आर्थिक दंड तथा सज़ा तक का प्रावधान था.

नई दिल्ली. विमान में यात्रा के दौरान अब मास्क पहनाना अनिवार्य नहीं रह गया है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी है. मंत्रालय ने हालांकि इसके साथ ही कहा कि कोरोना वायरस मामलों की घटती संख्या के बावजूद उन्हें मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए.

दरअसल फ्लाइट्स में सफर करते समय मास्क पहने रहना अब तक अनिवार्य था और ऐसा नहीं करने पर आर्थिक दंड तथा सज़ा तक का प्रावधान था. हालांकि अब उड्डयन मंत्रालय ने देश के सभी एयरलाइंस को जारी एक संचार में कहा कि सरकार की कोविड-19 मैनेजमेंट के लिए अपनाए जाने वाले सिलसिलेवार कदमों के अनुरूप ही अब विमानों में मास्क लगाने की अनिवार्यता को खत्म करने का निर्णय लिया गया है.

इस आदेश में कहा गया है, ‘अब से फ्लाइट्स में यात्रियों सिर्फ यह बताया जा सकता है कि कोविड-19 महामारी के खतरे के मद्देनजर सभी यात्रियों को मास्क/फेस कवर पहनने को प्राथमिकता देनी चाहिए.’

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले में लगातार कमी देखी जा रही है. ताज़ा आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 7,561 रह गई है, जो कुल मामलों का महज 0.02 प्रतिशत है.

वहीं, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.79 प्रतिशत है. देश में अब तक कुल 4,41,28,580 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

READ More...  केरल: कांग्रेस (M) नेता के 'लव जिहाद' पर बयान से विवाद पैदा हुआ

Tags: Corona Mask, Flight, Ministry of civil aviation

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)