
टोक्यो. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Japan Visit) क्वॉड समिट (Quad Summit) में हिस्सा लेने जापान पहुंचे हैं. इस दौरान टोक्यो में पीएम मोदी का शानदार और जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी की जापान यात्रा क्यों खास है? इसका जवाब खुद प्रधानमंत्री ने दिया है. दरअसल, पीएम मोदी ने ट्वीट करके बताया कि उन्होंने भारत और जापान के बीच जीवंत संबंधों पर एक ऑप-एड लिखा है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘हमारी शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए ये एक साझेदारी है. मैं हमारी विशेष मित्रता की यात्रा को आगे बढ़ाता हूं, जिसने 70 गौरवशाली वर्ष पूरे कर लिए हैं.’
Penned an op-ed on the vibrant relations between India and Japan. Ours is a partnership for peace, stability and prosperity. I trace the journey of our special friendship which completes 70 glorious years. @Yomiuri_Online https://t.co/nXx8y3qiQL
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2022
प्रधानमंत्री ने लिखा, ‘कोरोना महामारी के बाद की दुनिया में भारत-जापान का सहयोग महत्वपूर्ण है. दोनों देश लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध हैं. साथ में, हम एक स्थिर और सुरक्षित हिंद-प्रशांत क्षेत्र के प्रमुख स्तंभ हैं. मुझे इस बात की भी उतनी ही खुशी है कि हम विभिन्न बहुपक्षीय मंचों पर भी मिलकर काम कर रहे हैं.’
उन्होंने आगे लिखा, ‘गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए ही मुझे जापानी लोगों के साथ नियमित रूप से बातचीत करने का अवसर मिला. जापान की विकासात्मक प्रगति हमेशा प्रशंसनीय रही है. जापान बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, इनोवेशन, स्टार्ट-अप और अन्य सहित प्रमुख क्षेत्रों में भारत भागीदारी कर रहा है.’
पीएम मोदी ने लिखा-‘भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग हमारी विशेष सामरिक और वैश्विक साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है. मार्च शिखर सम्मेलन के दौरान, प्रधानमंत्री किशिदा और मैं जापान से भारत में अगले पांच वर्षों में सार्वजनिक और निजी निवेश, साथ ही वित्तपोषण में 5 लाख करोड़ रुपये प्राप्त करने के अपने इरादे की घोषणा की थी. आगामी यात्रा के दौरान, मैं इस उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए हमारे देशों के बीच आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने के लक्ष्य के साथ जापानी व्यापार जगत के नेताओं से मिलूंगा.’
VIDEO: जापानी बच्चे की हिंदी सुन दंग रह गए पीएम मोदी, पूछ बैठे ये सवाल
अमेरिकी राष्ट्रपति से भी मिलूंगा
पीएम मोदी ने अपने बयान में आगे कहा कि वे राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ एक द्विपक्षीय बैठक करेंगे, जहां संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ अपने बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा करेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हम क्षेत्रीय विकास और समकालीन वैश्विक मुद्दों पर भी अपनी बातचीत जारी रखेंगे.
नव-निर्वाचित ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री से भी करूंगा मुलाकात
पीएम मोदी ने कहा कि नव-निर्वाचित ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज पहली बार क्वाड लीडर्स समिट में शामिल होंगे. मैं उनके साथ एक द्विपक्षीय बैठक की प्रतीक्षा कर रहा हूं, जिसके दौरान व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुआयामी सहयोग और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Japan, Narendra modi, Quad alliance, Quad summit
FIRST PUBLISHED : May 23, 2022, 08:24 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)