e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4aae0a589e0a49ce0a4bfe0a49fe0a4bfe0a4b5 e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49a

महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. इसी के जरिए वो अपने फैंस से जुड़ते हैं और अपनी दिल की बातें रखते हैं. उनके पोस्ट पर फैंस रिप्लाई भी जमकर करते हैं. इसी बीच उन्होंने ‘काम’ को लेकर एक मजेदार ट्वीट किया है. हालांकि उनके इस ट्वीट को लेकर उनके फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स ये जानने के लिए परेशान हो गए हैं कि बिग बी ने ऐसा ट्वीट क्यों किया. यूजर्स उनके ट्वीट पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ‘काम जब करते थे, तो सोचते थे छुट्टी कब मिलेगी, छुट्टी मिली है तो सोचते हैं काम कब मिलेगा’.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमिताभ बच्चन को कोरोना हो गया है. हाल ही में उन्होंने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मेरा कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है, जो लोग मेरे आसपास रहते हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें.

e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4aae0a589e0a49ce0a4bfe0a49fe0a4bfe0a4b5 e0a485e0a4aee0a4bfe0a4a4e0a4bee0a4ad e0a4ace0a49a 1

Twitter Printshot

अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल

कोविड पॉजिटिव होने के बाद वह घर पर आराम फरमा रहे हैं.  हालांकि उनके नए ट्वीट से लग रहा है कि कोविड के वजह से घर पर वक्त गुजारना उनके मुश्किल हो रहा है. बिग बी का यह ट्वीट देख कर उनके चाहने वाले हैरान हैं कि 50 साल से बॉलीवुड पर राज कर रहे हैं महानायक के पास काम नहीं हैं. अमिताभ बच्चन का ट्वीट वायरल हो चुका है.

महानायक के इस ट्वीट पर लाखों यूजर्स ने रिस्पॉन्स किया है. कोई उनके ट्वीट के मजे लेते हुए दिखाई दे रहा है तो कोई उन्हें ढूंढने की सलाह दे रहा है. एक यूजर ने लिखा, सर, ‘ऑडिशन देते रहिए मेरा भी यही हाल है’. एक और यूजर ने लिखा, ‘यह जीवन का चक्र है सर ये चलता रहेगा’. एक तीसरे ने लिखा, ‘काम के बीच में कुछ दिन या कुछ समय का गैप मिलता रहता है तो एनर्जी बनी रहती है’. एक चौथे ने लिखा है ,’आप किस काम की बात कर रहे हैं फिल्म या ऐड प्रमोशन की.’

READ More...  द कपिल शर्मा शो में जाह्नवी कपूर ने किया खुलासा, बोनी कपूर किन हरकतों से हैं परेशान

आमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म
बता दें कि इस समय अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पती’ के 14वें सीजन को होस्ट कर रहे हैं. हालांकि वह फिल्म ‘ऊंचाई’ की शूटिंग और अन्य फिल्मों के प्रमोशन में काफी बिजी थे. हालांकि इन दिनों वह एकदम आराम मोड पर हैं.

उनकी आने वाली ‘ऊंचाई’ फिल्म इसी साल नंबर में रिलीज होगी. इस फिल्म में उनके अलावा अनुपम खेर, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता और सारिका जैसे उम्दा सितारों के अद्भुत अभिनय का सफर दर्शकों को देखने मिलेगा, इतना ही नहीं एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा एक बहुत ही खास रोल में नजर आएंगी. इसके अलावा एक्टर डैनी डेन्जोंगपा और नफीसा अली सोढ़ी भी इस फिल्म में खास किरदार में नजर आयेंगे.’ऊंचाई’ के अलावा साउथ के फेम एक्टर प्रभाष के संग फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की रणबीर कपूर ‘ब्रह्मास्त्र’, रश्मिका मंदाना संग ‘अलविदा’ में भी देखे जाएंगे.

Tags: Amitabh Bachachan, Amitabh bachchan, Bollywood

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)