e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8e0a483 e0a4ace0a580e0a4a4e0a587 24 e0a498e0a482e0a49fe0a587 e0a4ae
e0a495e0a58be0a4b0e0a58be0a4a8e0a4be e0a4b5e0a4bee0a4afe0a4b0e0a4b8e0a483 e0a4ace0a580e0a4a4e0a587 24 e0a498e0a482e0a49fe0a587 e0a4ae 1

नयी दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,777 नए मामले सामने आने से देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,45,68,114 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 43,994 रह गई है. उसने कहा कि पिछले 24 घंटे में महामारी से 23 और मरीजों की मौत से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,510 पर पहुंच गई.

रविवार सुबह आठ बजे अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, इन 23 मृतकों में वे 11 लोग भी शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं. मंत्रालय ने कहा कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर कोविड-19 से उबरने वाले लोगों की दर बढ़कर 98.72 प्रतिशत पर पहुंच गई है.

मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 442 की कमी आई है.

Tags: Coronavirus, Covid-19 Case

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)

READ More...  Kashi-Tamil Sangamam: तमिल मेहमानों का रामनगरी अयोध्‍या में हुआ जोरदार स्वागत, देखें तस्वीरें