
नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण में एक बार फिर से भारी बढ़त दर्ज की गई है. बीते 24 घंटे के दौरान 8582 नए मरीज़ मिले है. जबकि इस दौरान 4 मरीजों की मौत हुई. ये लगातार दूसरा दिन है जब एक दिन में 8 हज़ार से ज्यादा केस सामने आए हैं. एक्टिव केस की संख्या 44,553 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताज़ा आकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन के दौरान 4,435 मरीज़ कोरोना से ठीक हुए हैं. उधर मुंबई के आंकड़े डरा रहे हैं. यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 10 हज़ार के पार पहुंच गई है.
दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 795 नए मामले सामने आए और संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो गई. विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले दर्ज किए गए थे और चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत थी. राजधानी में बृहस्पतिवार और शुक्रवार, दोनों दिन संक्रमण के दैनिक मामले 600 से अधिक रहे और संक्रमण दर तीन प्रतिशत से अधिक रही.
महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं केस
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के 2,922 नये मामले आए, जो शुक्रवार के मुकाबले 159 कम हैं. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंग्लैंड से 12 मई को लौटे पुणे के 37 वर्षीय एक व्यक्ति के बीए.5 सब-वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. महाराष्ट्र में शुक्रवार को संक्रमण के 3,081 नये मामले आए थे जो पिछले चार महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले हैं. महाराष्ट्र में शनिवार तक कुल 79,07,631 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 1,47,868 लोगों की मौत हो चुकी है.
कर्नाटक का हाल
कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 562 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में अब तक कुल 39,55,871 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में शुक्रवार को कोविड के 525 नये मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. बेंगलुरु शहरी जिले में संक्रमण के 545 नये मामले आए हैं जबकि मैसूर में चार, दक्षिण कन्नड़ में तीन और चित्रदुर्ग में दो नये मामले आए हैं.
बंगाल में 30 प्रतिशत की वृद्धि
पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोरोना वायरस के 139 नए मामले सामने आए, यानी पिछले 24 घंटों में दैनिक मामलों में 30 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. राज्य में शुक्रवार को संक्रमण के 107 मामले सामने आए थे. राज्य में अभी तक संक्रमण के कुल 20,20,173 मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 21,205 पर बरकरार है. (भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus
FIRST PUBLISHED : June 12, 2022, 09:51 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)