e0a495e0a58be0a4b2e0a495e0a4bee0a4a4e0a4bee0a483 e0a4b9e0a581e0a497e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a4a6e0a580 e0a495e0a587 e0a495e0a4bfe0a4a8
e0a495e0a58be0a4b2e0a495e0a4bee0a4a4e0a4bee0a483 e0a4b9e0a581e0a497e0a4b2e0a580 e0a4a8e0a4a6e0a580 e0a495e0a587 e0a495e0a4bfe0a4a8 1

हाइलाइट्स

कोलकाता में हुगली नदी के तट पर पांच तोपें मिली हैं.
हुगली के बाएं तट पर एक भूखंड को साफ करने के दौरान ये तोपें मिलीं.
बताया जा रहा है कि संभवतः ये सभी तोपें प्रथम विश्वयुद्ध की हैं.

कोलकाता. नौसेना ने कोलकाता में हुगली नदी के तट पर पुरानी तोपें ढूंढी है, जो संभवत: प्रथम विश्वयुद्ध के समय की हैं. नौसेना के बंगाल क्षेत्र मुख्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में नदी के तट पर पांच तोपें मिली हैं. ब्रिटिशकाल के इन तोपों में दो का नवीनीकरण किया गया और उन्हें काले, सफेद और लाल रंग से रंगा गया था. इन्हें यहां भारतीय नौसेना के बंगाल क्षेत्र के मुख्यालय आईएनएस नेताजी सुभाष में रखा गया है.

कैप्टन जॉयदीप चक्रवर्ती ने बताया कि हुगली के बाएं तट पर एक भूखंड को साफ करने के दौरान उन्हें ये तोपें मिली. उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘ये तोपें शायद प्रथम विश्व युद्ध की हैं.’ वर्ष 2021 के मध्य में खोजी गई पांच में से चार तोपों को इस साल उस भूखंड से निकाला गया, जो पहले नदी तल का हिस्सा थी. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि किद्दरपुर गोदी के पास दाईघाट की जमीन पहले कोलकाता बंदरगाह की थी और वहां कुछ निर्माण कार्य के लिए नौसेना द्वारा इसे वापस ले लिया गया था.

जमीन को साफ करते समय मजदूरों को ब्रिटिशकाल की एक तोप दिखी. उन्होंने कहा, ‘जमीन को साफ करने के दौरान एक तोप मिली और इसके बाद चार और तोपें मिली.’ बंगाल क्षेत्र के मुख्य प्रवक्ता, कमांडर सुदीप्तो मोइत्रा ने कहा, चार तोपों को नेवी हाउस लाया गया, जिनमें से दो को वहां रखा गया है. उन्होंने बताया कि इन पर इनके निर्माण का कोई निशान नहीं था, जिससे इनके निर्माता का पता लगाना मुश्किल हो गया. कैप्टन चक्रवर्ती ने कहा कि हो सकता है कि ब्रिटिश युद्धपोत के लिए स्थानीय स्तर पर इनका निर्माण किया गया हो.

READ More...  Bharat Jodo Yatra : Rahul Gandhi बोले- "हमारी सरकार बनी तो..." | Congress | Priyanka Gandhi

Tags: Kolkata, West bengal

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)