e0a495e0a58be0a4b2e0a495e0a4bee0a4a4e0a4be e0a495e0a587 e0a4ace0a4bfe0a49ce0a4a8e0a587e0a4b8e0a4aee0a588e0a4a8 e0a495e0a587 6 e0a4a0
e0a495e0a58be0a4b2e0a495e0a4bee0a4a4e0a4be e0a495e0a587 e0a4ace0a4bfe0a49ce0a4a8e0a587e0a4b8e0a4aee0a588e0a4a8 e0a495e0a587 6 e0a4a0 1

हाइलाइट्स

कोलकाता के बिजनेसमैन के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी
मशीनों को लगाकर गिनी नकदी, 17 करोड़ रुपए से अधिक बरामद
गेमिंग ऐप बनाकर यूजर्स से की धोखाधड़ी, जांच में हुए कई खुलासे

कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कोलकाता (Kolkata)  के एक व्यवसायी से जुड़े छह परिसरों पर छापेमारी के दौरान 17 करोड़ रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की है. नकदी गिनने के लिए कुल आठ मशीनें लगाई हैं. मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में 10 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया था. ये छापे मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, कलकत्ता की अदालत में फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले से संबंधित है.

ईडी ने दावा किया है कि ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था, जिसे जनता को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था. शुरुआत में तो इसके यूजर्स को कमीशन के साथ पुरस्‍कार दिए गए थे, साथ ही वॉलेट में शेष राशि को बिना किसी परेशानी के निकाला जा सकता था. इससे यूजर्स का भरोसा बढ़ा और उन्‍होंने अधिक प्रतिशत कमीशन और अधिक संख्या में खरीद आदेशों के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया.

जनता से रकम वसूलने के बाद ऐप से निकासी रोक दी 

ईडी ने बताया कि जनता से अच्‍छी खासी रकम वसूल करने के बाद अचानक उक्‍त एप से निकासी रोक दी गई. निकासी रोकने के लिए कई तरह के बहाने बनाए गए. कभी सिस्‍टम अपग्रेडेशन, एलईए जांच जैसी बात कही जाती रही. इसके बाद प्रोफाइल जानकारी सहित सभी डेटा को उक्‍त ऐप सर्वर से मिटा दिया गया. इसके बाद यूजर्स को चाल समझ में आई. तलाशी के दौरान ईडी ने पाया कि उक्त संस्थाएं डमी खातों का उपयोग कर रही थीं. इस घटना में अभी तक कोई राजनीतिक कनेक्‍शन सामने नहीं आया है, लेकिन बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और उसकी विपक्षी भाजपा के बीच घमासान शुरू हो चुका है.

READ More...  J&K: अनंतनाग के बिजबेहरा इलाके में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को घेरा, हो रही मुठभेड़

वे गब्‍बर बनकर कोलकाता को रामगढ़ बनाना चाहते हैं: मेयर फिरहाद हकीम 

पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर, फिरहाद हकीम ने कहा, “कौन सी एजेंसी करने की कोशिश कर रही है? क्या वे गब्बर बनकर इस जगह को रामगढ़ बनाना चाहते हैं? यही बड़ा सवाल है? ईडी एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर रही है. वे कारोबारियों को डिमोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर उन्हें कुछ मिलता है तो वह अलग है लेकिन यह कोलकाता के कारोबारियों को डिमोटिवेट करने की चाल है.”

Tags: ED, Kolkata

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)