
हाइलाइट्स
कोलकाता के बिजनेसमैन के ठिकानों पर ED की ताबड़तोड़ छापेमारी
मशीनों को लगाकर गिनी नकदी, 17 करोड़ रुपए से अधिक बरामद
गेमिंग ऐप बनाकर यूजर्स से की धोखाधड़ी, जांच में हुए कई खुलासे
कोलकाता. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शनिवार को कोलकाता (Kolkata) के एक व्यवसायी से जुड़े छह परिसरों पर छापेमारी के दौरान 17 करोड़ रुपए से अधिक नकद राशि बरामद की है. नकदी गिनने के लिए कुल आठ मशीनें लगाई हैं. मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन से संबंधित चल रही जांच के सिलसिले में 10 सितंबर को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत तलाशी अभियान चलाया था. ये छापे मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट, कलकत्ता की अदालत में फेडरल बैंक के अधिकारियों द्वारा दायर एक शिकायत के आधार पर आमिर खान और अन्य के खिलाफ पार्क स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले से संबंधित है.
ईडी ने दावा किया है कि ट्रांसपोर्ट बिजनेसमैन आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था, जिसे जनता को धोखा देने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था. शुरुआत में तो इसके यूजर्स को कमीशन के साथ पुरस्कार दिए गए थे, साथ ही वॉलेट में शेष राशि को बिना किसी परेशानी के निकाला जा सकता था. इससे यूजर्स का भरोसा बढ़ा और उन्होंने अधिक प्रतिशत कमीशन और अधिक संख्या में खरीद आदेशों के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करना शुरू कर दिया.
जनता से रकम वसूलने के बाद ऐप से निकासी रोक दी
ईडी ने बताया कि जनता से अच्छी खासी रकम वसूल करने के बाद अचानक उक्त एप से निकासी रोक दी गई. निकासी रोकने के लिए कई तरह के बहाने बनाए गए. कभी सिस्टम अपग्रेडेशन, एलईए जांच जैसी बात कही जाती रही. इसके बाद प्रोफाइल जानकारी सहित सभी डेटा को उक्त ऐप सर्वर से मिटा दिया गया. इसके बाद यूजर्स को चाल समझ में आई. तलाशी के दौरान ईडी ने पाया कि उक्त संस्थाएं डमी खातों का उपयोग कर रही थीं. इस घटना में अभी तक कोई राजनीतिक कनेक्शन सामने नहीं आया है, लेकिन बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और उसकी विपक्षी भाजपा के बीच घमासान शुरू हो चुका है.
वे गब्बर बनकर कोलकाता को रामगढ़ बनाना चाहते हैं: मेयर फिरहाद हकीम
पश्चिम बंगाल के मंत्री और कोलकाता के मेयर, फिरहाद हकीम ने कहा, “कौन सी एजेंसी करने की कोशिश कर रही है? क्या वे गब्बर बनकर इस जगह को रामगढ़ बनाना चाहते हैं? यही बड़ा सवाल है? ईडी एक कारोबारी के घर पर छापेमारी कर रही है. वे कारोबारियों को डिमोटिवेट करने की कोशिश कर रहे हैं. अगर उन्हें कुछ मिलता है तो वह अलग है लेकिन यह कोलकाता के कारोबारियों को डिमोटिवेट करने की चाल है.”
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 20:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)