e0a495e0a58be0a4b2 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587 e0a4aee0a4b9e0a580e0a4a8e0a587
e0a495e0a58be0a4b2 e0a487e0a482e0a4a1e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4a8e0a587 e0a4aae0a4bfe0a49be0a4b2e0a587 e0a4aee0a4b9e0a580e0a4a8e0a587 1

नई दिल्ली . पब्लिक सेक्टर की कोल इंडिया लिमि​टेड (CIL) की कैप्टिव पावर प्लांट (CPP) और सीमेंट, स्पॉन्ज जैसे सेक्टर्स को कोयले की सप्लाई पिछले महीने पिछले साल के मई की तुलना में घटी है. सरकार की ओर से जारी ताजा डेटा के मुताबिक, सीपीपी को कोयले की सप्लाई मई में 39.74 फीसदी घटी है. वहीं, सीमेंट सेक्टर को सप्लाई 16.74 फीसदी कम हुई है. इसी प्रकार, स्पॉन्ज सेक्टर को कोल इंडिया के कोयले की सप्लाई पिछले साल मई की तुलना में मई, 2022 में 8.74 फीसदी कम रही है.

हालांकि, मई में स्टील सेक्टर को कोल इंडिया की सप्लाई 67.83 फीसदी बढ़ी है. साथ ही, पावर सेक्टर को भी सप्लाई 19.48 फीसदी बढ़ी है. नॉन-रेगुलेटेड सेक्टर्स को कोयले की सप्लाई घटने के बीच इंडस्ट्री बॉडीज से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप की अपील की है. उनका कहना है कि इंडस्ट्रीज को बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए एक्सचेंजों से ऊंची दर पर बिजली खरीदनी पड़ रही है.

ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Prices : क्रूड ऑयल की कीमत 120 डॉलर प्रति बैरल के पास, जानिए पेट्रोल-डीजल का हाल

सप्लाई 32 फीसदी घटी

मैन्युफैक्चिरिंग सेक्टर, माइक्रो, स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज (MSME) और सीपीपी आधारित इंडस्ट्रीज ने 10 इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के ग्रुप के जरिये इस बारे में प्रधानमंत्री को संयुक्त रूप से ज्ञापन दिया है. इसमें कहा गया है कि सीपीपी, स्टील, सीमेंट और स्पॉन्ज आयरन सेक्टर को कोयले की सप्लाई चालू वित्त वर्ष में करीब 32 फीसदी घट गई है.

ये भी पढ़ें- रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा के साथ अगले हफ्ते कौन से फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की दिशा, समझिए मार्केट ट्रेंड

READ More...  Gold price today: ₹56,000 के करीब पहुंचे सोने के भाव, चांदी ने पार किया ₹71,000 का आंकड़ा

कुछ इंडस्ट्री बंदी की कगार पर

प्रधानमंत्री को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि कोयला संकट की वजह से कई इंडस्ट्रीज को अपना प्रोडक्शन घटाना पड़ा है. कुछ इंडस्ट्री बंदी की कगार पर हैं. इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने कहा कि इस संकट की वजह से मैन्यूफैक्चिरिंग सेक्टर बुरी तरह प्रभावित हो सकता है, जिसका असर आखिरकार आम आदमी पर पड़ेगा.
.

Tags: Business news in hindi, Coal Crisis, Coal india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)