e0a495e0a58ce0a4a8 e0a4a8e0a4bfe0a496e0a4a4 e0a49ce0a4b0e0a580e0a4a8 e0a490e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4b8e0a581
e0a495e0a58ce0a4a8 e0a4a8e0a4bfe0a496e0a4a4 e0a49ce0a4b0e0a580e0a4a8 e0a490e0a4b8e0a587 e0a4a4e0a4bee0a4a8e0a587 e0a4b8e0a581 1

नई दिल्ली. विश्व चैंपियन मुक्केबाज निखत जरीन ने कहा कि अपने करियर में मुश्किल परिस्थितियों का सामना करने से वह मानसिक रूप से मजबूत बनीं. क्योंकि तब उन्होंने स्वयं से कहा, ‘जो कुछ भी हो मुझे लड़ना है और अपना सर्वश्रेष्ठ देना है.’ निखत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इस्तांबुल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में गुरुवार को थाईलैंड की जितपोंग जुतामास को 5-0 से हराकर फ्लाईवेट (52 किग्रा) वर्ग में स्वर्ण पदक जीता.

जरीन ने बाद में संवाददाताओं से कहा, “इन दो वर्षों में मैंने केवल अपने खेल पर ध्यान केंद्रित किया और मेरे खेल में जो भी कमियां थीं, उनमें सुधार करने की कोशिश की. मैंने उन सभी पक्षों पर काम किया जिन पर मुझे काम करने की जरूरत थी और खुद को मजबूत बनाया. मैंने अपने करियर में जिन बाधाओं का सामना किया है, उन्होंने मुझे मजबूत बनाया. मैं इन सबके बाद मानसिक रूप से मजबूत बनी हूं. मेरा मानना है कि चाहे कुछ भी हो जाए, मुझे लड़ना है और अपना सर्वश्रेष्ठ देना है.”

मैरीकॉम से ट्रायल को लेकर निखत का हुआ था विवाद
जरीन ने इस स्वर्णिम उपलब्धि से दो साल पहले तत्कालीन खेल मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र लिखकर ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ‘निष्पक्ष ट्रायल’ करवाने का आग्रह किया था. इस कारण जरीन को सोशल मीडिया पर ‘ट्रोल’ किया गया था, जबकि एमसी मैरीकॉम ने कड़े शब्दों में पूछा था ‘‘कौन निखत जरीन?’’ जरीन इसके बाद ट्रायल में मैरीकॉम से हार गईं थीं, जिससे वह टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाईं.

READ More...  रोहित को टी-20 सीरीज में आराम देना सही, हिटमैन के सपोर्ट में कोच द्रविड़

इससे पहले 2011 की जूनियर विश्व चैंपियन जरीन को कंधे की चोट से भी जूझना पड़ा, जिससे वह एक साल तक खेल से बाहर रही और 2018 में राष्ट्रमंडल खेलों, एशियाई खेल और विश्व चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पायीं.

निखत चोट के कारण 2017 में नहीं खेल पाईं थीं
जरीन ने कहा, “मैं 2017 में कंधे की चोट से परेशान रही, जिसके लिए मुझे ऑपरेशन करवाना पड़ा और मैं एक साल तक प्रतियोगिताओं में हिस्सा नहीं ले पायी थी. मैंने 2018 में वापसी की, लेकिन अपने चरम पर नहीं थी. इसलिए बड़ी प्रतियोगिताओं जैसे राष्ट्रमंडल खेल, एशियाड और विश्व चैंपियनशिप में खेलने से चूक गयी. लेकिन मैंने हार नहीं मानी और 2019 में वापसी के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा. मैंने सभी प्रतियोगिताओं को एक अवसर के रूप में लिया है और मुझे खुद पर विश्वास था. उसी की वजह से मैं आज यहां हूं.”

जरीन अब कॉमनवेल्थ गेम्स की तैयारी करेंगी
जरीन अब राष्ट्रमंडल खेलों के ट्रायल की तैयारी करेंगी जिसके लिए उन्हें अपना वजन घटाकर 50 किग्रा करना होगा. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किग्रा वर्ग होता है, मैं अब इसके लिए तैयारी करूंगी.”

भार वर्ग बदलने पर निखत ने कही बड़ी बात
तेलंगाना की रहने वाली 25 वर्षीय मुक्केबाज ने पेरिस ओलंपिक के लिए तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन यह तय नहीं है कि वह किस भार वर्ग में खेलेंगी. उन्हें या तो 54 किग्रा या फिर 50 किग्रा में भाग लेना होगा. जरीन ने इस बारे में कहा, “भार वर्ग बदलना मुश्किल होता है फिर चाहे आपको कम वजन वर्ग में भाग लेना हो या अधिक वजन वर्ग में. कम भार वर्ग से अधिक भार वर्ग में हिस्सा लेना अधिक मुश्किल होता है.”

READ More...  PHOTOS : छाछ- हल्दी और तेल से तैयार है अखाड़े की मिट्टी, दांव-पेंच लड़ाने उतर रहे हैं 500 पहलवान

शॉर्ट्स मत पहनो, निखत से रिश्तेदार कहते थे; आज वही बनी वर्ल्ड चैम्पियन, पिता ने सुनाई बेटी के संघर्ष की कहानी

इस वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अगर मैं 50 किग्रा वर्ग में खेलती हूं तो इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा. आम तौर पर मेरा वजन 51 किग्रा या 51.5 किग्रा रहता है. ऐसे में मेरा शरीर 50 किग्रा में अच्छा काम करेगा. इसलिए मैं अभी 50 किग्रा भार वर्ग में खेलना जारी रखूंगी.”

Tags: Boxing, Mc mary kom, Nikhat zareen

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)