
रिपोर्ट- चंदन कुमार कश्यप
गढ़वा. जिला मुख्यालय के हूर गांव आज अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है क्योंकि इस गांव की एक लड़की ने आइएएस बनने का सपना को पूरा किया है. बेहद साधारण परिवार की नम्रता आज यूथ के लिए एक आइकॉन बन कर उभरी हैं. यह इसलिए कि अब गढ़वा जैसे छोटे जिले के अभ्यर्थी भी यूपीएससी की परीक्षा पास कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले गढ़वा शहर के सहिजना मोहल्ले के निवासी शिवेंदु शिवम ने यूपीएससी में 83वीं रैंक पायी थी. वे आज गोवा में आईपीएस हैं. इस बार नम्रता चौबे ने आईएएस बनकर गढ़वा जिले का नाम देश स्तर पर रोशन किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, नम्रता शुरू से ही पढ़ने में तेज थी. शुरुआती स्कूली शिक्षा उन्होंने शांति निवास स्कूल से की. इसके बाद आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर थर्ड अटेम्प में इन्हों ने आईएएस की परीक्षा क्वालीफाई कर ली.
नम्रता के इस उपलब्धि से घर में खुशियाली है. दादा-दादी,माता-पिता सहित घर के अन्य सदस्य काफी आह्लादित हैं. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं. गांव और पूरा गढ़वा जिला नम्रता की इस उपलब्धि पर खुश है. नम्रता अभी दिल्ली में है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : June 01, 2022, 14:39 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)