
हाइलाइट्स
घर में उत्तर और पूर्व दिशा बहुत शुभ होती है.
जूते-चप्पलों को उतारने के लिए हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा सही होती है.
Vastu Tips For Shoes : आज के दौर में बहुत से लोग वास्तु शास्त्र को अहम मानते हैं. हिन्दू धर्म में भी घर में वास्तु दोष का होना ठीक नहीं माना जाता. मान्यता है कि यदि वास्तु शास्त्र में बताए गए नियमों को अनदेखा किया जाए तो इससे घर पर और घर में रहने वाले व्यक्ति के जीवन पर बुरा असर पड़ता है. वास्तु दोष के कारण घर की आर्थिक स्थिति पर बिगड़ती है. घर में कलह की स्थिति बनी रहती है. मन बेचैन और अशांत बना रहता है. मेहनत करने के बावजूद भी मनचाही सफलता हाथ नहीं लगती, इसलिए वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. इन्हीं में से एक ही घर में जूते-चप्पलों के रखने का सही स्थान भी है. इस विषय में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
-वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में उत्तर और पूर्व दिशा बहुत शुभ होती है. ये दिशाएं देवी-देवताओं का निवास स्थान माना जाती है, इसलिए घर की उत्तर और पूर्व दिशा में कभी भूल कर भी जूते-चप्पल नहीं उतारने चाहिए.
यह भी पढ़ें – बेहद लाभकारी हैं हींग के उपाय, आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो जरूर अपनाएं, चमक उठेगा भाग्य
-वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर में जूते-चप्पलों को उतारने के लिए हमेशा दक्षिण और पश्चिम दिशा सही होती है. इसके अलावा जूते-चप्पल बेतरतीब तरीके से नहीं उतारने चाहिए. इन्हें सही तरीके से इनके स्थान पर ही रखने चाहिए. यदि आप इन नियमों का पालन करेंगे तो घर में सदैव सुख-शांति बनी रहेगी.
-वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के बेडरूम में भी कभी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. माना जाता है कि घर के बेडरूम में जूते-चप्पल लाने या रखने से पति और पत्नी के बीच संबंध खराब होते हैं और कलह की स्थिति बनी रहती है.
-इन सबके अलावा जूते-चप्पलों को पूजा घर में भी रखना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा होने से वास्तु दोष लगता है. इसके अलावा, घर की अलमारी में भी जूते-चप्पल नहीं रखने चाहिए. यह धन रखने का स्थान होता है, इससे माता लक्ष्मी का अपमान माना जाता है, इसलिए भूलकर भी कभी अलमारी में जूते-चप्पल नहीं रखें.
यह भी पढ़ें – खुश मिजाज़ होते हैं एक हाथ से फोन चलाने वाले, मोबाइल पकड़ने का तरीका बताता है व्यक्तित्व, जानें एक्सपर्ट एडवाइस
-बहुत से लोगों की आदत होती है कि अपने जूते-चप्पल बिना देखे कैसे भी उतार कर रख देते हैं. वास्तु शास्त्र मानता है कि घर में जूते-चप्पलों को सही तरीके से रखना जरूरी होता है. इसके अलावा इन्हें कभी उल्टा भी नहीं रखना चाहिए. माना जाता है ऐसा होने से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है, घर की सुख-शांति भी भंग हो सकती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : February 13, 2023, 15:27 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)