e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a486e0a4aa e0a4ade0a580 e0a4afe0a582e0a49c e0a495e0a4b0e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 paytm e0a49ce0a4be
e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a486e0a4aa e0a4ade0a580 e0a4afe0a582e0a49c e0a495e0a4b0e0a4a4e0a587 e0a4b9e0a588e0a482 paytm e0a49ce0a4be 1

नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट के लिए UPI देश में सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है. आज बड़े शहरो से लेकर गांवों तक यूपीआई के माध्यम से पेमेंट को लोग पसंद कर रहे हैं. UPI किसी को पैसे भेजने या हासिल करने का सबसे आसान तरीका है. यह आपको कुछ ही आसान स्टेप्स में किसी को भी 1,00,000 रुपये तक ट्रांसफर करने की अनुमति देता है.

इसमें फंड ट्रांसफर करने के लिए केवल चार या छह अंकों की संख्या की जरूरत पड़ती है, जिसे UPI पिन कहते हैं. इसलिए अगर आपको लगता है कि आपका पिन ज्यादा लोग जान गए है या फिर आपने काफी लंबे समय से इसमें कोई बदलाव नहीं किया है तो आपको इसके बारे में विचार करना चाहिए. आइये इसके तरीके के बारे में जानते हैं.

ये भी पढ़ें: क्या सुना है कभी ऐसा शेयर? मात्र 10 महीने में दे डाला 770% का रिटर्न, अब है बोनस शेयर देने की तैयारी

जानिए UPI पिन बदलने का तरीका
>> सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप खोलें.
>> इसके बाद ऊपरी बाएं कोने पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
>> फिर नीचे स्क्रॉल करें और प्रोफ़ाइल सेटिंग देखें और उस पर टैप करें.
>> अब सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर टैप करें.
>> इसके बाद चेंज UPI पिन पर टैप करें.
>> एक बार जब आप इन स्टेप्स का पालन करते हैं, तो आपको अपने पेटीएम ऐप से जुड़े सभी बैंक दिखाई देंगे.
>> अब उस बैंक पर टैप करें जिसके लिए आप अपना UPI पिन बदलना चाहते हैं और चेंज पिन पर टैप करें.
>> आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. इस ओटीपी को एंटर ओटीपी सेक्शन में डालें, और उसके नीचे एक नया UPI पिन दर्ज करें.
>> इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और फिर से पुष्टि करें.
>> अब आपका UPI पिन कुछ ही समय में बदल जाएगा.

READ More...  रेल यात्रा में सीनियर सिटीजन को रियायत देने के मूड में नहीं सरकार, संसद में गिनाए कारण

ये भी पढ़ें: 28 नवंबर को खुलेगा इस एग्रोकेमिकल सेक्टर की कंपनी का IPO, प्राइस बैंड ₹216-237, चेक करें डिटेल

यूपीआई पिन क्या है UPI
एक रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जो इंस्टैंट एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजने की अनुमति देता है. UPI एक भुगतान विधि है जो IMPS/NEFT से अलग सिस्टम पर काम करता है. यूपीआई के जरिए सुरक्षित रूप से फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले एक यूपीआई आईडी और एक यूपीआई पिन बनाना जरूरी होता है. इसी के माध्यम से लेनदेन किया जा सकता है.

Tags: Business news in hindi, Paytm, Upi

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)