
नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट के लिए UPI देश में सबसे पसंदीदा तरीका बन गया है. आज बड़े शहरो से लेकर गांवों तक यूपीआई के माध्यम से पेमेंट को लोग पसंद कर रहे हैं. UPI किसी को पैसे भेजने या हासिल करने का सबसे आसान तरीका है. यह आपको कुछ ही आसान स्टेप्स में किसी को भी 1,00,000 रुपये तक ट्रांसफर करने की अनुमति देता है.
इसमें फंड ट्रांसफर करने के लिए केवल चार या छह अंकों की संख्या की जरूरत पड़ती है, जिसे UPI पिन कहते हैं. इसलिए अगर आपको लगता है कि आपका पिन ज्यादा लोग जान गए है या फिर आपने काफी लंबे समय से इसमें कोई बदलाव नहीं किया है तो आपको इसके बारे में विचार करना चाहिए. आइये इसके तरीके के बारे में जानते हैं.
जानिए UPI पिन बदलने का तरीका
>> सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में पेटीएम ऐप खोलें.
>> इसके बाद ऊपरी बाएं कोने पर क्लिक करके अपनी प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
>> फिर नीचे स्क्रॉल करें और प्रोफ़ाइल सेटिंग देखें और उस पर टैप करें.
>> अब सिक्योरिटी और प्राइवेसी पर टैप करें.
>> इसके बाद चेंज UPI पिन पर टैप करें.
>> एक बार जब आप इन स्टेप्स का पालन करते हैं, तो आपको अपने पेटीएम ऐप से जुड़े सभी बैंक दिखाई देंगे.
>> अब उस बैंक पर टैप करें जिसके लिए आप अपना UPI पिन बदलना चाहते हैं और चेंज पिन पर टैप करें.
>> आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा. इस ओटीपी को एंटर ओटीपी सेक्शन में डालें, और उसके नीचे एक नया UPI पिन दर्ज करें.
>> इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और फिर से पुष्टि करें.
>> अब आपका UPI पिन कुछ ही समय में बदल जाएगा.
यूपीआई पिन क्या है UPI
एक रीयल-टाइम पेमेंट सिस्टम है जो इंस्टैंट एक बैंक खाते से दूसरे बैंक खाते में पैसे भेजने की अनुमति देता है. UPI एक भुगतान विधि है जो IMPS/NEFT से अलग सिस्टम पर काम करता है. यूपीआई के जरिए सुरक्षित रूप से फंड ट्रांसफर करने के लिए आपको पहले एक यूपीआई आईडी और एक यूपीआई पिन बनाना जरूरी होता है. इसी के माध्यम से लेनदेन किया जा सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Paytm, Upi
FIRST PUBLISHED : November 24, 2022, 19:33 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)