e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a486e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a494e0a4b0 e0a4b0e0a4a3e0a4ace0a580e0a4b0 e0a495
e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a486e0a4b2e0a4bfe0a4afe0a4be e0a4ade0a49fe0a58de0a49f e0a494e0a4b0 e0a4b0e0a4a3e0a4ace0a580e0a4b0 e0a495 1

मुंबई:  आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) हाल ही में पैरेंट्स बनें हैं. आलिया भट्ट ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. अपनी जिंदगी में इस नई खुशी को पाकर आलिया-रणबीर काफी खुश हैं. कपूर परिवार की भी खुशी का कोई ठिकाना नहीं हैं. वहीं भट्ट परिवार भी नातिन के आने की खुशियों में झूम उठा है.

इन सबके बीच आलिया-रणबीर के फैंस उनकी प्रिंसेस की एक झलक पाने के लिए काफी बेताब हैं. फैंस नजरें टिकाए बैंठे हैं कि कपल कब अस्पताल से बाहर आएगा और मीडिया को अपनी बेटी की पहली झलक दिखाएगा. वैसे अब तक इस कपल के बच्चे के कई फेक फोटो भी वायरल हो चुके हैं. इन दिनों आलिया की एक बच्चे के साथ भी फोटो काफी वायरल हो रही है, कहा जा रहा है कि आलिया का ये रीयल फोटो है, जबकि सच्चाई कुछ और ही है. अभी तक आलिया ने बेटी की फोटो शेयर ही नहीं की है. वो फेक फोटो है. कुछ सेलेब्स बेबी के जन्म के बाद अस्पताल से बाहर आकर फोटोज खिंचवाते हैं. ऐसे ही अब फैंस रणबीर और आलिया की तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन शायद फैंस की उम्मीदों पर पानी फिरने वाला है.

विरल भयानी ने शेयर किया वीडियो
दरअसल, हाल ही में मीडिया फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है, जिसमें रणबीर की गाड़ी का विजुअल शेयर किया गया है जब वह अस्पताल के लिए जा रहे थे.वो वीडियो शेयर कर विरल ने लिखा कि कोई फोटो नहीं होगी क्योंकि कपल अस्पताल से बाहर आकर बेटी के साथ फोटोज क्लिक नहीं करवाने वाले हैं. अब ऐसा होगा या नहीं ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

READ More...  Bigg Boss के घर में बिस्तर को लेकर होगा घमासान, सर्कस होगी थीम, देखें अब तक का पूरा अपडेट

आलिया ने शेयर किया था खास पोस्ट
बेटी के आने की खुशी में जब आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पर खूबसूरत पोस्ट शेयर कर घोषणा की थी तो फैंस ने सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी थी. सभी ने उन्हें मां बनने के लिए बधाई भी दी. जानकारी के लिए बता दें कपल ने शादी के 2 महीने के बाद ही ऐलान कर दिया था कि दोनों की जिंदगी में एक खास नन्हा मेहमान आने वाला है. जून में आलिया ने एक फोटो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी की ऐनाउंसमेंट कर दी थी.

Tags: Aalia bhatt, Ranbir kapoor

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)