
हाइलाइट्स
जिस व्यक्ति के घर के अंदर कबूतर दाना चुगने आता है वह व्यक्ति मालामाल हो जाता है.
कबूतर द्वारा घर के अंदर दाना चुगने से घर की नकारात्मक ऊर्जा भी दूर हो जाती है.
Pigeon Feeding Astrology Tips: अक्सर हम लोग अपने जीवन में सुख-समृद्धि और खुशियां लाने के लिए कई तरह के ज्योतिष उपाय करते हैं. यह उपाय कुछ ग्रह नक्षत्रों के आधार पर होते हैं. कुछ कुंडली (Kundali) या फिर राशि के आधार पर होते हैं. वहीं कुछ उपाय तो ऐसे होते हैं जो सामान्य तौर पर हर व्यक्ति कर सकता है और लाभान्वित हो सकते हैं. इन्हीं उपायों में से एक है कबूतर को दाना डालना. मान्यताओं के अनुसार कबूतर को दाना डालना बेहद शुभ होता है लेकिन इसके डालने के कुछ तरीके हैं जिनके बारे में हमें जानना बेहद जरूरी है.
यदि हमने कबूतर को दाना डालने में कुछ गलती कर दी तो खामियाजा हमें तुरंत भुगतना पड़ सकता है. इसके बारे में विस्तार से हमें बता रहे हैं ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
जानें क्या कहता है ज्योतिष शास्त्र
– पंडित जी बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन व्यक्ति की कुंडली में बुध और राहु का मेल होता है, उन्हें अपनी छत पर कबूतर के लिए दाना नहीं डालना चाहिए. राहु का संबंध घर की छत से बताया गया है. कबूतर को दाना खिलाना बुध ग्रह का उपाय माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में कहा जाता है कि इस जगह भी यदि बुध और राहु का मेल हो जाता है तो व्यक्ति की मानसिक स्थिति गड़बड़ा जाती है.
यह भी पढ़ें – बिगड़े काम पल में संवार देंगे काली मिर्च के ये उपाय, कुंडली में शनि दोष भी होगा दूर
– कबूतर को छत पर दाना नहीं डालने का एक और कारण यह भी है कि दाना खाते समय कबूतर छत गंदा कर देते हैं. जिससे छत यानी कि राहु दूषित हो जाता है और इसका विपरीत प्रभाव उस ही व्यक्ति पर पड़ता है जिसने छत पर दाना डाला है.
– ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए पक्षियों को दाना डालना चाहिए. मान्यता है कि जो व्यक्ति कबूतर को दाना डालता है वह ईश्वर का काम करता है. घर में सुख शांति बनाए रखने के लिए कबूतर को घर के अंदर दाना डालना चाहिए.
यह भी पढ़ें – इन 3 राशि के जातकों पर मेहरबान होते हैं बजरंगबली, दूर होंगी परेशानियां
– जिस व्यक्ति के घर के अंदर कबूतर दाना चुगने आता है वह व्यक्ति मालामाल हो जाता है. मान्यता है कि कबूतर द्वारा घर के अंदर दाना चुगने से घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : February 18, 2023, 03:16 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)