
नई दिल्ली. ब्रिटेन की प्रतिस्पर्धा और बाजार प्राधिकरण (CMA) ने मंगलवार को Apple और Google वेब ब्राउजर के प्रभुत्व के आंकलन के लिए एक गहन जांच की शुरुआत की है. सीएमए ने कहा कि जून में शुरू की गई जांच को जारी रखने के लिए पर्याप्त समर्थन प्राप्त है तथा इस विषय की जानकारी भी लेना है कि क्या आईफोन निर्माता Apple क्लाउड गेमिंग को अपने ऐप स्टोर के माध्यम से प्रतिबंधित करता है या नहीं.
CMA की अंतरिम मुख्य कार्यकारी साराह कार्डेल ने एक बयान में कहा कि UK के कई व्यवसाय और वेब डेवलपर का कहना है कि Apple और Google द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के कारण उन्हें काफी नुकसान हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि हम जांच करने की योजना बना रहे हैं कि हमें जो कंप्लेंट मिल रही हैं वो सही हैं या नहीं. यदि ऐसा है तो कारणों को ढूंढ कर उनका समाधान करना है. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में कॉम्पीटिशन और इनोवेशन को और बेहतर करना है. बता दें कि ब्रसेल्स, लंदन और अन्य कई जगहों पर प्रतिस्पर्धा नियामकों एजेंसियों की नजर में US के दिग्गज टेक कंपनी जिसमें Google के मालिक अल्फाबेट और ऐप्पल भी शामिल हैं.
जांच क्यों की जा रही है?
CMA ने पिछले महीने कहा था कि Google Play Store की जांच एंटी-ट्रस्ट अधिकारियों द्वारा यूरोपीय संघ और ब्रिटेन में अलग से की जाएगी. टेक क्रंच की एक रिपोर्ट के अनुसार दिग्गज टेक कंपनियां द्वारा मोबाइल डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम, ऐप स्टोर और वेब ब्राउज़र के साथ छेड़खानी कर सकते हैं. पिछले साल सीएमए ने एक मार्केट स्टडी की थी जिसमें इसे सही पाया गया था.
ये भी पढ़ें: Air India: एयर इंडिया शुरू करेगी कई नॉन-स्टॉप फ्लाइट, इंटरनेशनल उड़ानों का किया विस्तार
सीएमए ने घोषणा की कि जांच मोबाइल ब्राउज़र और ब्राउज़र इंजन की आपूर्ति के साथ-साथ मोबाइल उपकरणों पर ऐप स्टोर के माध्यम से क्लाउड गेमिंग सर्विस के वितरण पर ध्यान केंद्रित करेगी. CMA ने एक प्रेस विज्ञप्ति में गहन जांच शुरू करने की घोषणा करते हुए कहा कि कैसे Apple और Google “मोबाइल ब्राउज़र बाजार पर हावी हैं” और कैसे Apple क्लाउड गेमिंग को अपने ऐप स्टोर के माध्यम से प्रतिबंधित करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Apple, Business news in hindi, Google
FIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 21:48 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)