e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a49fe0a58020 e0a4aee0a587e0a482 e0a497e0a4afe0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2
e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a49fe0a58020 e0a4aee0a587e0a482 e0a497e0a4afe0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a58be0a4b9e0a4b2 1

हाइलाइट्स

भारत ने न्यूजीलैंड को टी20 सीरीज में 2-1 से दी शिकस्त.
राहुल त्रिपाठी आखिरी टी20 में हाफ सेंचुरी से 6 रन से चूके.

नई दिल्ली. भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) को वनडे सीरीज के बाद टी20 सीरीज में भी धूल चटा दी है. सीरीज का आखिरी मुकाबला फैंस के लिए पैसा वसूल साबित हुआ. भारत ने टॉस जीता और मेहमानों को गेंदबाजी करने का बुलावा दिया. सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) का फ्लॉप शो बरकरार रहा. लेकिन उसके बाद नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आए राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को रिमांड पर लिया. अब उनकी आक्रामक बल्लेबाजी का हर कोई मुरीद हो चुका है.

राहुल त्रिपाठी ने श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में अपना डेब्यू किया था. उन्होंने करियर के पहले ही मैच में बेफिक्र होकर बल्लेबाजी की. उस दौरान उन्होंने महज 16 गेंद में ताबड़तोड़ 34 रन बना दिए थे. उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी निर्णायक मैच में अपना जलवा बिखेरा. त्रिपाठी ने टीम को तेज शुरुआत देने के लिए 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 22 गेंद में 4 चौकों और तीन छक्कों की बदौलत 44 रन की पारी खेली. दूसरी तरफ से शुभमन गिल के बल्ले से एक तूफानी शतक निकल गया. राहुल त्रिपाठी के प्रदर्शन को देखने के बाद टीम के अनुभवी बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली के नंबर को लेकर चर्चा की है.

राहुल त्रिपाठी नंबर-3 के लिए योग्य हैं- दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज में बातचीत के दौरान कहा, ‘राहुल जानते हैं वह अभी करियर की शुरुआत कर रहे हैं. लेकिन वह स्वार्थ के लिए बल्लेबाजी नहीं करते. उनके पास आक्रामकता, बड़े शॉट और रिस्क पर खेलने की क्षमता है. वह टीम इंडिया में नंबर 3 पर जगह बनाने वाले एक भरपूर खिलाड़ी हैं. हां, विराट कोहली उस स्थान पर खेलते हैं लेकिन जब वह नहीं हैं तो राहुल पहला विकल्प होने चाहिए.’

READ More...  VIDEO: सचिन तेंदुलकर ने सिखाया 'अंडे का फंडा', कहा- फ्लिक हो या फ्लिप, आमलेट परफेक्ट होना चाहिए...

T20 century लगाने के बाद शुभमन गिल के कमरे में घुसे टीम के दो खिलाड़ी, लगा दिया जोरदार थप्पड़!

‘वह स्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करते हैं’

कार्तिक ने आगे कहा, ‘उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 में शानदार प्रदर्शन किया और अब एक बार फिर. उन्होंने आक्रामकता दिखाई जो कप्तान और कोच को उनसे उम्मीद थी. उनकी सबसे बड़ी खूबी है उनका खून और टीम इंडिया के लिए सम्मान. वह स्थिति के हिसाब से और टीम के लिए बैटिंग करते हैं. इस तरह के खिलाड़ियों की टीम को आवश्यकता है.’

Tags: Dinesh karthik, India vs new zealand, Rahul Tripathi, Team india

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)