Ram Mandir Money collection Govind Giri on whether he will seek donation from sonia gandhi rahul gan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV क्या राम मंदिर के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी से मांगेंगे चंदा?

नई दिल्ली. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए धन जुटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा जुटाने की प्रक्रिया के तहत शुक्रवार को गोविंद गिरी देव महाराज राष्ट्रपति भवन पहुंचे और उनसे राम मंदिर निर्माण में सहयोग मांगा। राष्ट्रपति भवन के बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो राहुल गांधी और सोनिया गांधी, अखिलेश यादव या दूसरे विपक्षी नेताओं से चंदा मांगने के लिए जाएंगे तो उन्होंने कहा कि मुझे समय लगा तो मैं सबके पास जाऊंगा, मुझे इसमें कोई परहेज नहीं है, हम किसी को पराया मानते नहीं हैं, राम जी सबके हैं और सब राम जी के हैं।

पढ़ें- India China Tension: सेना प्रमुख का बड़ा बयान

पढ़ें- जब अचानक सड़क पर आ गया तेंदुआ, पहले तो डर गए लोग लेकिन फिर…

राष्ट्रपति ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया कितना चंदा
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंदिर निर्माण में अपनी तरफ से योगदान के लिए 5 लाख 101 रुपये का चेक दिया है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट, विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने गया था और उस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति ने राम मंदिर निर्माण के लिए अपनी तरफ से भेंट दी है।

पढ़ें- कर्नाटक के धारवाड़ में बड़ा सड़क हादसा
पढ़ें- क्या यूपी चुनाव में फिर दिखेगी सपा-बसपा गठबंधन? मायावती ने दिया जवाब

‘4 लाख गांवों तक जाने का लक्ष्य’
इंडिया टीवी से बात करते हुए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद गिरी देव महाराज ने बताया कि उनका प्रयास है कि मंदिर निर्माण में देश के हर व्यक्ति का योगदान हो, कोई भी व्यक्ति अपनी श्रद्धा के अनुसार योगदान दे सकता है, उन्होंने बताया कि वे मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री जी से भी मुलाकात करेंगे।  देशभर में आज से निधि समर्पण अभियान की शुरुआत हो चुकी है और यह अभियान 27 फरवरी तक चलेगा, इस अभियान के दौरान देशभर में 4 लाख गांवों तक जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, निधी समर्पण अभियान के लिए देशभर में डोर टू डोर कैंपेन चलाया जा रहा है।

READ More...  कोरोना टीकाकरण बढ़ाने के लिए सरकार ने कसी कमर, छुट्टी के दिन भी आसानी से लगेगी वैक्सीन

पढ़ें- मरीजों के बिस्तर पर कुत्ते कर रहे ‘मौज’, चैन से सो रहा है अस्पताल प्रशासन
पढ़ें- आज है मायावती का जन्मदिन, मोदी सरकार से मांगा ये गिफ्ट

India TV पर देश-विदेश की ताजा Hindi News और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अप-टू-डेट। Live TV देखने के लिए यहां क्लिक करें। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Original Source(india TV, All rights reserve)