
हाइलाइट्स
बड़े पैमाने पर चल रही लामबंदी अगले दो हफ्तों में खत्म करने के संकेत
लामबंदी के आदेश के दो हफ्तों के भीतर ही 2 लाख से अधिक जवान सेना में भर्ती
लामबंदी को देखते हुए लग रहा है कि रूस कम से कम दस लाख सैनिकों की भर्ती कर रहा है
मास्को. रूस में बड़े पैमाने पर चल रही लामबंदी अगले दो हफ्तों में खत्म हो सकती है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक संदेश में कहा कि अगले दो हफ्तों में आंशिक लामबंदी को पूर्ण कर लिया जायेगा. साथ ही पुतिन ने यह भी कहा कि रूस के पास इस सप्ताह जैसे किए गए बड़े हवाई हमलों के लिए अभी के लिए कोई योजना नहीं है, जिसमें रूसी सेना ने पूरे यूक्रेन में करीब 100 से अधिक लंबी दूरी की मिसाइलें दागी थीं. आपको बता दें कि युद्ध में मिल रही एक के बाद एक हार के चलते पुतिन ने तीन हफ्ते पहले लामबंदी का आदेश दिया था.
दो हफ्तों में भर्ती किये थे 2 लाख जवान
बीते दिनों रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने जानकारी दी थी कि आंशिक लामबंदी के आदेश के दो हफ्तों के भीतर ही 2 लाख से अधिक जवान सेना में भर्ती कर लिए गए हैं. यूक्रेन के कई हिस्सों में मिली हार के बाद पुतिन ने घोषणा की थी कि उन्होंने यूक्रेन पर रूस के आक्रमण को मजबूत करने के लिए पिछले सैन्य अनुभव वाले 3 लाख पुरुषों को शामिल करने की योजना बनाई है. हालांकि दो हफ्तों की और भर्तियों को देखते हुए लग रहा है कि रूस कम से कम दस लाख सैनिकों की भर्ती कर रहा है.
लामबंदी से बचने के लिए देश छोड़ रहे युवा
सेना की ओर से बिना सैन्य अनुभव वाले युवाओं को भी कॉल लेटर जाने की खबरों के बाद बड़ी संख्या में लोग देश छोड़ कर जा चुके हैं. मंगलवार को स्पेन स्थित फॉरवर्डकीज के फ्लाइट टिकटिंग डेटा के अनुसार, रूस से जारी एकतरफा उड़ान टिकटों की संख्या में 27% की वृद्धि दर्ज हुई है. 21 सितंबर से 27 सितंबर तक की बुकिंग की तुलना करने पर कंपनी ने पाया कि जारी किए गए एकतरफा टिकटों की हिस्सेदारी पिछले सप्ताह 47% की तुलना में बढ़कर 73% हो गई है. कंपनी ने कहा कि देश में डिपार्चर का औसत समय 34 से घटकर 22 दिन हो गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia ukraine war, Vladimir Putin
FIRST PUBLISHED : October 17, 2022, 10:52 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)