e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a494e0a4b0 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f
e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b0e0a58be0a4b9e0a4bfe0a4a4 e0a4b6e0a4b0e0a58de0a4aee0a4be e0a494e0a4b0 e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f 1

हाइलाइट्स

भारत और बांग्लादेश के बीच पहला वनडे 4 दिसंबर को खेला जाएगा.
विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन.

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम के अहम बल्लेबाजों में से एक हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने भारत के लिए अपना अहम योगदान दिया है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही थीं. यह तब हुआ जब विराट कोहली ने कप्तानी से हटने का फैसला किया था. हालांकि, अब इस बारे में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने बात की है. पूर्व कोच के मुताबिक यह महज एक अफवा थी.

विराट कोहली लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. जिसके चलते उन्हें कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा. लेकिन हाल ही में टी20 वर्ल्ड के दौरान कोहली का प्रदर्शन देखने के बाद लगता है कि वह इस तरह की बल्लेबाजी के लिए अपनी क्षमता बचा कर रखी थी. एशिया कप में भी कोहली ने बेहतरीन शतक से अपनी फॉर्म हासिल कर ली थी. वर्ल्ड कप के दौरान रोहित और विराट के बीच अच्छा तालमेल देखने को मिला था. पाकिस्तान के खिलाफ विराट की मैच विनिंग पारी के बाद कप्तान ने रन मशीन को कंधो पर उठा लिया था. दोनों के बीच इस दोस्ती को फैंस द्वारा काफी पसंद किया गया था.

दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है- रवि शास्त्री

पूर्व भारतीय कोच ने दोनों खिलाड़ियों के बीच अनबन की बात को विपरीज प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, ‘दोनों के बीच ऐसा कुछ नहीं है. दोनों खिलाड़ियों के बीच अच्छा तालमेल है. दोनों ही खिलाड़ियों के पास इन सभी चीजों के लिए समय नहीं है.’

READ More...  T20 World Cup के सुपर स्ट्राइकर रहे सूर्यकुमार यादव, लिस्ट में अफगानिस्तान का स्टार भी

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से पहले मलेशिया एयरलाइंस ने भारतीय गेंदबाज को किया तंग, ट्वीट कर खोली पोल

बांग्लादेश के खिलाफ बोलेगा कोहली का बल्ला

विराट कोहली ने एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया उसके बाद से लगातार ही उनका बल्ला बोल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने टीम इंडिया को जीत दिलानें में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. पूरे टूर्नामेंट में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज साबित हुए. कोहली ने कई बड़ी पारियां खेली थी. उनमें से एक पारी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ आई थी जो उनके करियर की यादगार पारियों में से एक है. वहीं, अब रन मशीन ब्रेक के बाद बांग्लादेश दौरे पर भी अपने बल्ले से आग उगल सकते हैं.

Tags: India vs Bangladesh, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)