e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b2e0a496e0a4a8e0a48a e0a495e0a587 e0a4aee0a588e0a4a6e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a587
e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b2e0a496e0a4a8e0a48a e0a495e0a587 e0a4aee0a588e0a4a6e0a4bee0a4a8 e0a4aee0a587e0a482 e0a496e0a587 1

हाइलाइट्स

पुलिस ने कहा 18 और 19 सितंबर को फोर्स उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है
21 और 22 सितंबर को प्रस्तावित मैच के लिये पूर्व में अनुमति प्रदान की जा चुकी है

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होने वाले प्रस्तावित टी- 20 लीजेंड लीग के मैच (T 20 Legend League match) में सुरक्षा का पेंच फंस गया है. फोर्स की कमी के चलते लखनऊ पुलिस प्रशासन (Lucknow Police Administration) ने मैच की इजाजत देने से इनकार कर दिया है. 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा, 18 सितंबर को चेहल्लुम और 19 सितंबर को विधानसभा सत्र की शुरुआत के चलते इजाजत से देने से इंकार किया गया है. यह मैच अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में होना प्रस्तावित था. पुलिस ने इस बारे में आयोजकों को लिखित में आदेश जारी कर दिया है.

संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) पीयूष मोर्डिया की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि 18, 19 और 21 अगस्त को टी 20 लीजेंड क्रिकेट मैच के लिये अनुमति मांगी गई थी. मोर्डिया ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट के को-फाउंडर एंड सीईओ रमन रहेजा को भेजे पत्र में कहा है कि 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है. 18 सितंबर को चेहल्लुम है. वहीं 19 सितंबर को विधानसभा सत्र आरंभ हो रहा है.

21 और 22 सितंबर को प्रस्तावित मैच अनुमति दी जा चुकी है
मोर्डिया की ओर पत्र में कहा गया है कि इस अवधि में लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये पुलिस फोर्स और अधिकारियों को इनमें नियोजित किया गया है. लिहाजा क्रिकेट मैच के लिये पुलिस फोर्स उपलब्ध करा पाना संभव नहीं है. इन परिस्थितियों को देखते हुये 18 और 19 सितंबर को प्रस्तावित टी- 20 लीजेंड लीग के मैच अनुमति नहीं दी जा सकती है. 21 और 22 सितंबर को प्रस्तावित मैच के लिये पूर्व में अनुमति प्रदान की जा चुकी है.

READ More...  17 साल फीफा अध्यक्ष रहे ब्लैटर और दिग्गज फुटबॉलर प्लाटिनी भ्रष्टाचार के आरोप से बरी, जानिए पूरा मामला?

यह टूर्नामेंट भी टी 20 फॉर्मेट के आधार पर ही खेला जाएगा
उल्लेखनीय है कि यह टूर्नामेंट भी टी 20 फॉर्मेट के आधार पर ही खेला जाएगा. इसमें कुल 4 टीमें मैदान उतर रही हैं. ये सभी एक-दूसरे से 2 मुकाबले खेलेंगी. इस तरह इस लीग के 12 मुकाबले होंगे. उसके बाद टॉप-2 टीमों के बीच क्वालिफायर मैच खेला जाएगा. इसके लीग राउंड के मुकाबले 5 वेन्यू कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम, लखनऊ के इकाना, नई दिल्ली के अरुण जेटली, कटक के बाराबती और जोधपुर में होने हैं. क्वालिफायर के मैच भी जोधपुर में खेले जाने हैं. अब तक एलिमिनेटर और फाइनल का वेन्यू घोषित नहीं किया गया है.

Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)