e0a495e0a58de0a4afe0a4be e0a4b5e0a4bfe0a4b0e0a4bee0a49f e0a495e0a587 e0a49ae0a495e0a58de0a495e0a4b0 e0a4aee0a587e0a482 e0a486e0a4a5

हाइलाइट्स

विराट कोहली ने आज मनाया अपना 34वां जन्मदिन.
केएल राहुल ने प्यार भरे पोस्ट से आथिया शेट्टी को किया बर्थडे विश.

नई दिल्ली. भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड अभिनेत्री आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) के प्यार के चर्चे जगजाहिर हैं. राहुल और आथिया की शादी को लेकर भी तरह-तरह की बातें चल रही हैं. केएल राहुल ने आज विराट कोहली (Virat Kohli) और आथिया शेट्टी को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी हैं. दरअसल, राहुल ने इंस्टाग्राम पर पहले एक स्टोरी के जरिए विराट कोहली को बर्थडे विश किया. उसके बाद अब आथिया शेट्टी के लिए भी एक प्यार भरा पोस्ट किया है.

केएल राहुल ने आथिया के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. राहुल की इस पोस्ट पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं और इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है. वर्ल्ड कप में अभी तक टीम इंडिया की तरफ से राहुल कुछ खास नहीं कर पाए हैं. राहुल की फॉर्म टीम के लिए बड़ी समस्या बनी हुई है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में अपना अगला मुकाबला 6 नवंबर को जिम्बॉब्वे के खिलाफ खेलेगी.

KL Rahul and Athiya Shetty

राहुल और आथिया शेट्टी की कैसे हुई मुलाकात

केएल राहुल और आथिया शेट्टी की मुलाकात एक नॉर्मल फ्रेंड की तरह हुई थी. लेकिन कुछ समय बाद दोनों थोड़े अंतराल के बाद एक-दूसरे से मिलने लगे. शुरुआत में दोनों ने अपने इस रिश्ते को छुपाए रखा. लेकिन डेटिंग की खबरों के बाद यह रिश्ता जगजाहिर हो गया. राहुल और आथिया अब सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ फोटोज अपलोड करते रहते हैं.

READ More...  भारतीय टीम अब टेस्ट क्रिकेट पर भी देगी ध्यान, ऑस्ट्रेलिया में मैचों की संख्या बढ़ी!

विराट कोहली हैं दिनेश कार्तिक का बड़ा सहारा, GOAT को अलग अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

राहुल और आथिया की कब होगी शादी

सलामी बल्लेबाज राहुल आथिया शेट्टी के साथ इस रिश्ते से खुश हैं. वहीं, बॉलीवुड अभिनेत्री भी राहुल के साथ इस रिश्ते को आगे बढ़ाने की सोच रही हैं. दोनों की फैमिली भी खुश है. कुछ समय पहले सुनील शेट्टी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा था कि जब बच्चे फैसला कर लें उनकी शादी कर दी जाएगी.

Tags: Athiya shetty, KL Rahul, T20 World Cup 2022, Team india, Virat Kohli

Article Credite: Original Source(, All rights reserve)