
नई दिल्ली: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के लिए 2022 बेहद शानदार था. अप्रैल में रणबीर कपूर से शादी की, जिसके 2 महीने बाद प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस को दी और नवंबर में एक बेटी की मां बन गईं. एक्ट्रेस की जिंदगी का पिछला साल इतना व्यस्त था कि वे फैंस के कई सवालों के जवाब नहीं दे पाईं. अब जब उन्हें थोड़ी फुरसत मिली तो इंटरव्यू के जरिये फैंस के कुछ सवालों के जवाब देने की कोशिश की. फैंस के मन में लंबे समय से यह सवाल है कि क्या आलिया शादी के पहले से प्रेग्नेंट थीं? एक्ट्रेस ने जाने-अनजाने में इस सवाल का जवाब फैंस को दे दिया है.
आलिया ने जब अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया था, तब लोगों को यह भी लगा था कि वे प्रेग्नेंसी की वजह से शादी करने के लिए मजबूर हुई थीं. आलिया भट्ट ने सीधेतौर पर तो नहीं, पर इशारों-इशारों में काफी कुछ बयां कर दिया है. आलिया ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर बातें कीं. आलिया से जब प्रेग्नेंसी के दौरान काम के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे लोगों को पता लग गया कि वे शादी के पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
आलिया ने बताया कि उन्होंने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ को पिछले साल जनवरी में साइन किया था. उन्हें अपना फिल्म शेड्यूल इस तरह तय करना था, ताकि प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें प्रोजेक्ट से पीछे न हटना पड़े. टीम ने उनका पूरा ख्याल रखने का आश्वासन दिया. फिल्म के सेट पर उनका पूरा ध्यान भी रखा गया. आलिया भट्ट की इन बातों से फैंस ने यकीन कर लिया कि वे शादी करने से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Alia Bhatt, Ranbir kapoor, Ranbir kapoor marriage
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 22:43 IST
Article Credite: Original Source(, All rights reserve)